Jhansi News: वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन को फाइव स्टार रेटिंग के साथ मिला ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेट

Jhansi News: वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन को ईट राइट स्टेशन प्रमाणन दिया गया है। यह प्रमाणपत्र 2 अक्तूबर 2025 तक मान्य रहेगा।

B.K Kushwaha
Published on: 4 Oct 2023 10:01 PM IST
Veerangana Laxmibai Jhansi Railway Station
X

Veerangana Laxmibai Jhansi Railway Station(Pic:Newstrack)

Jhansi News: वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने फाइव स्टार रेटिंग देते हुए 'ईट राइट स्टेशन' प्रमाणन दिया है। यह प्रमाणपत्र दो साल तक मान्य रहेगा। यह प्रमाणन उन स्टेशनों को दिया जाता है जहां यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक आहार दिया जाता है। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के अभिहित अधिकारी अनिल कुमार पोटदार ने दी है।

उन्होंने बताया कि अथारिटी की ओर सही भोजन बेहतर जीवन योजना की प्रारंभ की गयी है। इसके तहत खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले संस्थानों द्वारा न्यूनतम मानक पूरे करने के उपरान्त प्रस्तुत आवेदनों को रेलवे चिकित्सा विभाग के अभिहित अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अभिलेखों की जांच उपरांत थर्ड पार्टी आडिट द्वारा स्टेशन पर उपलब्ध मानकों की जांच कराई जाती है तथा उसकी रिपोर्ट के आधार पर ईट राईट स्टेशन प्रमाणपत्र फूड सेफ्टी एवं स्टैण्डर्स अथारिटी आफ इंडिया द्वारा जारी किया जाता है।

उन्होंने बताया कि ईट राईट स्टेशन के प्रमाणन हेतु प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ जे पी रावत और संयुक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ प्रकाश मुर्मु के मार्गदर्शन में डॉ राकेश निगम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अभिहित अधिकारी अनिल कुमार पोटदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए के शुक्ल, समस्त मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं ऑडिट पार्टनर सुश्री इकरा सिद्दकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

मालूम हो कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन को ईट राइट स्टेशन प्रमाणन दिया गया है। यह प्रमाणपत्र 2 अक्तूबर 2025 तक मान्य रहेगा। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ईट राइट स्टेशन प्रमाणन उन स्टेशनों को प्रदान किया जाता है, जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक आहार प्रदान करने में मानक स्थापित करते हैं। ईट राइट भारत सरकार का एक एेसा अभियान है जिसमें सभी भारतीयों को सुरक्षित एवं स्वस्थ भोजन सुनिश्चित कर देश की खाद्य प्रणाली को बदलना है। इसकी टैग लाइन है सही भोजन, बेहतर जीवन।

इन मापदंड़ों से मिली फाइव स्टार रेटिंग

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर भी ईट राइट स्टेशन प्रमाणन के लिए विभिन्ना मापदंड़ों जैसे प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर, विभिन्न स्टॉलों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना, खाद्य सामग्री के लिए पेपर का उपयोग नहीं करना, खाने के सामान बनाने के लिए उपयोग होने वाले सामान जैसे मसाले, नमक, आदि ब्रांडेड होने चाहिए, सभी खाद्य सामानों पर एक्सपायरी डेट लिखी होनी चाहिए, वेंडरों द्वारा हाथों में गलब्स इस्तेमाल करने एवं उनका पुलिस सत्यापन, पीने के लिए शुद्ध पानी की सुविधा, सूखे एवं गीले अपशिष्ट के लिए उचित मात्रा में डस्टबिन की उपलब्धता आदि पहलुओं की जांच की गई थी। जांच में अधिकारियों के रिपोर्ट के आधार पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन को एनसीआर का सातवां एवं झाँसी मंडल को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा तीसरा ईट स्टेशन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!