Jhansi News: मऊरानीपुर में आयोजित हुआ भाजपा का “ मतदाता अभिनन्दन समारोह”

Jhansi News: भारत की जनता ने पिछले 10 वर्षों के हमारी सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसा जताया है और हमें तीसरी बार सुशासन जारी रखने का अवसर दिया है

Gaurav kushwaha
Published on: 12 July 2024 11:01 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: आज भारतीय जनता पार्टी झाँसी ग्रामीण के द्वारा मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन मऊरानीपुर के काव्या होटल में आयोजित किया गया। समारोह में भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने वाले सभी मतदाता बंधुवर एवं भगिनियों का अभिनंदन एवं आभार किया गया। कार्यक्रम में मऊरानीपुर विधानसभा के अंतर्गत मंडलों से मतदाता बंधुओं एवं भगिनियों को आमंत्रित किया गया था।

भारत की जनता ने पिछले 10 वर्षों के हमारी सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसा जताया

इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा ने सभी मतदाता बंधुओं एवं भगिनियों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने संघर्ष एवं कड़े परिश्रम से विगत लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके साथ ही हर वह मतदाता जिन्होंने अपना बहुमूल्य वोट देकर देश को सशक्त बनाने की दिशा में अपना योगदान दिया है,वह अभिनंदन के पात्र है। यह कार्यकम आपको समर्पित है देश के करोड़ों मतदाताओं के आशीर्वाद से देश में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा-एनडीए की सरकार बनी है।


मैं आज यहाँ सभी उपस्थित मतदाता बंधुओ का अभिनंदन करते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस विजय की हार्दिक बधाई देता हूँ और एक बार पुनः इस झांसी लोकसभा में ऐतिहासिक जीत के लिए आप सभी को पुनः बधाई देता हूँ।उन्होंने कहा भारत की जनता ने पिछले 10 वर्षों के हमारी सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसा जताया है और हमें तीसरी बार सुशासन जारी रखने का अवसर दिया है जनता ने देखा है कि गरीबों के कल्याण के लिए हमारी सरकार ने जिस समर्पण- भाव से जनसेवा ही प्रथम सेवा इस मंत्र को कृतार्थ करते हुए, हमारी सरकार ने जो कार्य किया है उसके कारण 10 साल में 25 करोड़ गरीब गरीबी से बाहर निकले हैं। देश की आजादी के कालखंड में इतने कम समय में, इतने लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का ये सफल प्रयास इस चुनाव में हमारे लिए आशीर्वाद का कारण बना है।


देश को विकसित बनाने के लिए कार्य करेगी भाजपा

ज़िला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए का प्रत्येक कार्यकर्ता देश को सामर्थ्यवान, सक्षम,आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा और देश को विकसित बनाने के लिए कार्य करेगा।जिला अध्यक्ष अशोक गिरी ने कहा मैं सभी कार्यकर्ताओं एवम मतदाता बंधुओं का आभार करता हूं जो कि इन्होंने इतनी कठिन परिश्रम से इतनी कड़ी धूप में संगठन को आगे ले जाने की गति दी, सभी को धन्यवाद प्रणाम एवं आभार।इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी , कार्यकर्ता , एवं मतदाता बंधुवर एवं उपस्थित रहे ।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!