TRENDING TAGS :
Jhansi News: 11 माह बाद प्रेमिका की मौत, पति की हालत नाजुक, अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में मारी थी टक्कर
Jhansi News: मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली क्रासिंग के पास पीछे से तेज गति में आ रहे अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को मोंठ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत में सुधार न होने पर मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया।
11 माह बाद प्रेमिका की मौत, पति की हालत नाजुक, अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में मारी थी टक्कर (Newstrack)
Jhansi News: लवमैरिज के 11 माह बाद पत्नी बन चुकी प्रेमिका की मौत हो गई जबकि प्रेमी पति की हालत नाजुक बनी हुई है। अज्ञात वाहन की मोटर साइकिल में टक्कर से दोनों लोग घायल हो गए थे। बताया गया है कि दोनों ने 11 माह पहले लवमैरिज की थी। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, युवती के परिजनों ने आने से मना कर दिया। एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिरौना में प्रीति परिवार समेत रहती थी। 11 माह पहले प्रीति ने गांव में रहने वाले अजीत अहिरवार से लव मैरिज कर ली थी। लवमैरिज से प्रीति के घरवाले नाराज थे। इस कारण परिजनों ने प्रीति का साथ छोड़ दिया। बताते हैं कि अजीत अहिरवार बरुआसागर में एक प्राइवेट कंपनी में एजेंट का काम करता था। बुधवार को वह ड्यूटी जा रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी प्रीति भी थी।
बताते हैं कि मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली क्रासिंग के पास पीछे से तेज गति में आ रहे अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को मोंठ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत में सुधार न होने पर मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया। जबकि अजीत कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है।
घर से भागकर अदालत में की थी कोर्ट मैरिज
अजीत के पिता जनक किशोर ने बताया कि उसका बेटा पिरौना के एक डिग्री कालेज से बीए कर रहा था। इसी डिग्री कालेज में प्रीति भी पढ़ती थी। दोनों ने बीए साथ में की। इससे उनकी जान पहचान हो गई थी। दोनों एक दूसरे से प्रेम प्रसंग करने लगे। 28 जनवरी 2024 को दोनों घर से भाग गए और अदालत में जाकर शादी कर ली थी। एक माह तक दोनों घर नहीं आए। दोनों शादी के बाद बहुत खुश थे।
बेटा की खुशी में ही हमारी खुशी थी
जनक किशोर ने बताया कि अजीत कुमार इकलौता बेटा था। उसकी खुशी में हमारी खुशी थी। हमने किसी तरह बेटा-बहू को घर बुला लिया और प्रीति को बहू मानकर रहने लगे। मगर हादसे में बहू की मौत हो गई। तब उसके घरवालों को फोन किया। तब उन्होंने आने से मना कर दिया। हालांकि, बहन ने आने की बात कही, लेकिन कोई नहीं आया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


