TRENDING TAGS :
Jhansi News: पत्नी ने पढ़ने की जिद तो कर दी हत्या, आरोपी फरार
Jhansi News: पढ़ाई की जिद करने पर ससुरालियों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी और शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। बरुआसागर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतक महिला की फाइल फोटो (Pic: Newstrack)
Jhansi News: साहब, बेटी पढ़ना चाहती थी, लेकिन ससुराल वाले उसे पढ़ाना नहीं चाहते थे। पढ़ाई की जिद करने पर ससुरालियों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी और शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। यह आरोप मृतका के पिता ने लगाया है। इस मामले में बरुआसागर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पालर में रहने वाले कमलापत पाल ने बताया कि उसने अपनी बेटी छाया की शादी बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा निवासी धीरज पाल से हुई थी।
शादी में हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। बेटी पढने में होशियार थी। शादी के समय वह बीए फाइनल के पेपर दे रही थी। शादी के बाद भी वह पढ़ाई आगे जारी रखना चाहती थी, लेकिन ससुराल वाले मना कर रहे थे। वह लोग पैसों की मांग कर रहे थे। आठ दिन पहले दामाद उसकी बेटी को मायके से ससुराल ले गया था। पिता का कहना है कि उसकी बेटी आगे पढ़ाई जारी रखने की बात कह रही थी तो ससुरालियों ने मना कर दिया था। उसकी बेटी से कहा कि पढ़ने के लिए अपने पिता से पैसे लेकर आओ।
19 मई को ही बेटी को एक लाख रुपए दिए थे, ताकि वह पढ़ाई जारी रख सके, लेकिन ससुरालियों ने पैसे छीनकर पढ़ने नहीं भेजा। इससे बेटी परेशान रहने लगी थी। बीती शाम ससुराल से फोन आय़ा कि बेटी ने फांसी लगा ली और वह मर गई। वह लोग घर पहुंचे तो ससुराल वाले भाग चुके थे। आरोप है कि ससुरालियों ने उसकी बेटी की हत्या की है। इस मामले में बरुआसागर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!