सिद्धार्थनगर: पत्रकारिता कार्यशाला मंथन का आयोजन, वक्ताओं ने साझा किया अनुभव

डुमरियागंज नगर पंचायत स्थित सभागार में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय पत्रकारिता कार्यशाला मंथन का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपना अनुभव साझा करते हुए क्षेत्रीय पत्रकारों को पत्रकारिता का गुर सिखाया।

Monika
Published on: 13 Dec 2020 11:03 PM IST
सिद्धार्थनगर: पत्रकारिता कार्यशाला मंथन का आयोजन, वक्ताओं ने साझा किया अनुभव
X
कार्यक्रम में वक्ताओं ने साझा किया अपना अनुभव, सिखाया पत्रकारिता का गुर

सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज नगर पंचायत स्थित सभागार में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय पत्रकारिता कार्यशाला मंथन का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपना अनुभव साझा करते हुए क्षेत्रीय पत्रकारों को पत्रकारिता का गुर सिखाया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को मीडिया का संबल बताया।

ग्रामीण पत्रकारिता बहुत आसान नहीं

कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सेवा निवृत्ति डिप्टी डायरेक्टर व पूर्व मीडिया प्रभारी मुख्यमंत्री सूचना परिसर डा. वजाहत हुसैन रिजवी ने कहा कि अखबरों की दुनिया में मुख्यधारा की पत्रकारिता की अपनी अलग चुनौतियां तो हैं ही, ग्रामीण इलाकों में भी चुनौतियां कुछ अधिक ही है। ग्रामीण पत्रकारिता बहुत आसान नहीं है। संसाधनों की कमी से जूझते ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्माण करते हैं।

कार्यक्रम

ख़बरों से पत्रकार की पहचान

उन्होंने कार्यशाला के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से पत्रकारिता क्षेत्र के लोगों को जानकारियां मिलेंगी। लखनऊ से आये वरिष्ठ पत्रकार एक एजेंसी के संपादक उत्कर्ष सिन्हा ने कहा कि खबरें ग्रामीण अंचल से ही आती है। इन दिनों ऐसी खबरें भी प्रभावित होने लगी है जो दुर्भाग्य का विषय है। ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को ऐसा काम करना चाहिए। क्योंकि उनकी खबर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे क्योंकि खबरों से ही पत्रकार की पहचान होती है। वरिष्ठ पत्रकार कुमार भवेश चंद्र व संगठन के मंडल अध्यक्ष डा. संजय द्विवेदी ने कहा कि मौजूदा समय में पत्रकारिता संकट के दौर से गुजर रहा है।

ये भी पढ़ें: लौह पुरुष सरदार पटेल का पूरा जीवन देश व समाज के लिए समर्पित रहा: CM योगी

कार्यक्रम

वजूद बनाए रखने की चुनौती

पत्रकारों को अपना वजूद बनाए रखने की चुनौती है। निष्पक्ष पत्रकारिता के जरिए ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्मिता को बचाए रखा जा सकता है। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार यशोदा श्रीवास्तव, विजय पाण्डेय, संगठन के मंडल उपाध्यक्ष डॉ बलराम त्रिपाठी, सगीर खाकसार, उपजिलाधिकारी तेरे त्रिभुवन कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

Journalist Meeting

ये भी पढ़ें: अयोध्या: राम मंदिर निर्माण पर बड़ा फैसला, समिति में देश के ये टॉप इंजीनियर शामिल

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व संचालन अनूप कुमार त्रिपाठी ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार पप्पू रिजवी, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, रविंद्र कुमार गुप्ता, नफासत रिजवी, अजय श्रीवास्तव, विक्रांत श्रीवास्तव, राजेश पाण्डेय, अहमद सुहेल, अनिल द्विवेदी, राजीव अग्रहरि, काजी रहमतुल्लाह, असगर जमील रिजवी, पंकज दुबे, इंतजार हैदर, रूहेल अहमद, नसीम अहमद,काजी फरीद अहमद,अनुराग श्रीवास्तव ,मोहम्मद ताहिर, भूपेंद्र त्रिपाठी, ताहिर, मकसूद अली, विवेक श्रीवास्तव,जामिन,रमेश शुक्ला, तौकीर असलम, राहुल सोनी, साहिद आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम

जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

रविवार को आयोजित एक दिवसीय पत्रकारिता कार्यशाला के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला इकाई का गठन भी किया गया जिला अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि असगर जमील रिजवी व रवि शुक्ला को महामंत्री, सगीर खाकसार व गिरजेश द्विवेदी को उपाध्यक्ष, शैलेंद्र पंडित को मंत्री, कमलेश मिश्रा को संप्रेक्षक व अजय पांडेय को जिला विधिक सलाहकार,राजीव कुमार अग्रहरी को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है।

Journalist

ये भी पढ़ें: झाँसी: शादी से पहले ऐसा कर रहे जोड़े, ताकि बना रहे जन्मों का रिश्ता

उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को किया गया सम्मानित

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कार्यक्रम में आए अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। जिसमें अहमद सुहेल, डा. रफीकउल्ला खान, डॉ राजेश गुप्ता, परमजीत भाटिया, फिरोज खान, अनूप के त्रिपाठी शामिल रहे।

इंतेजार हैदर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!