Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल केंद्रीय प्रतिभूति अपीलीय अधिकरण के पीठासीन अधिकारी नियुक्त
इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे व् मेघालय हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल को केंद्र सरकार ने एक नई जिम्मेदारी सौपी है। इन्हें केंद्रीय प्रतिभूति अपीलीय अधिकरण का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे व् मेघालय हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल को केंद्र सरकार ने एक नई जिम्मेदारी सौपी है। इन्हें केंद्रीय प्रतिभूति अपीलीय अधिकरण का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।यह नियुक्ति वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड अधिनियम के तहत की गयी है। न्यायमूर्ति अग्रवाल उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत है।प्रदेश के साथ साथ केंद्रीय अधिकरण का दायित्व संभालेंगे।
यह भी पढ़ें ........ इलाहाबाद हाईकोर्ट: इंस्पेक्टर हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी पर रोक से इंकार
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1983 में विधि स्नातक की डिग्री हासिल कर इन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत शुरू की और 2004 में हाई कोर्ट के न्यायाधीश बने ।2009 से2012 तक उत्तराखण्ड हाई कोर्ट नैनीताल के न्यायाधीश व् कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे।2012 में इलाहाबाद हाईकोर्ट वापस आ गए।फरवरी 2018 में मेघालय हाई कोर्ट शिलांग के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए और सेवानिवृत्ति के कुछ माह के भीतर ही इन्हें प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक द्वारा उ प्र भू सम्पदा अपीलीय अधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें ........हाईकोर्ट : सिख दंगों में दोषी सज्जन की सरेंडर की अवधि बढ़ाने से जुड़ी याचिका खारिज
न्यायमूर्ति अग्रवाल की पत्नी स्मिता अग्रवाल इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। पिता न्यायमूर्ति स्व सतीस चन्द्र अग्रवाल कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे। इनके पितामह स्व सी बी अग्रवाल जनपद न्यायाधीश थे। एक न्यायाधीश के रूप में इन्होंने 30 हजार से अधिक मुकदमो में फैसला सुनाया।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!