राज्य सरकार को लगा तगड़ा झटका, कमलेश तिवारी से हटा रासुका

aman
By aman
Published on: 30 Sept 2016 6:03 PM IST
राज्य सरकार को लगा तगड़ा झटका, कमलेश तिवारी से हटा रासुका
X

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पैगंबर मोहम्मद साहब के लिखाफ कथित रूप से अमर्यादित टिप्पणी करने पर हिन्दू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी के लिखाफ लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) को चुनौती देने के मामले में सपा सरकार को तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा कमलेश तिवारी पर गत 9 दिसंबर 2015 को लगाया गया रासुका रद्द कर दिया है।

फैसला सुनाते हुए जस्टिस एस एन शुक्ला और जस्टिस अनंत कुमार की बेंच ने कहा कि निरुद्ध आदेश अवैध है। क्योंकि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा-3 की उपधारा-3 का उल्लंघन करते हुए एक ही बार में कमलेश को एक वर्ष के लिए निरुद्ध करने का आदेश पारित कर दिया। जबकि नियमतः सरकार अधिकतम तीन माह के लिए ही निरुद्ध आदेश पारित कर सकती थी।

आगे की स्लाइड में जानिए मोहम्मद साहब को क्या कहा था कमलेश ने ...

कोर्ट ने ये आदेश कमलेश की पत्नी किरन तिवारी की ओर से उनके खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा पारित 9 दिसंबर के निरुद्ध आदेश को चुनौती देते हुए दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को स्वीकार करते हुए पारित किया।

ये भी पढ़ें ...कमलेश के दस्तखत मिलाने से लैब का इनकार, मिल सकती है NSA में राहत

गौरतलब है कि कमलेश तिवारी ने पिछले साल हजरत मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद यूपी में समुदाय विशेष का विरोध-प्रदर्शन हुआ था। राजधानी लखनऊ सहित मुजफ्फरनगर में भी जबर्दस्त विरोध हुआ था।

मोहम्मद साहब को कहा था 'गे'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कमलेश तिवारी ने अपने एक बयान में पैगंबर मोहम्मद साहब को 'गे' करार दिया था। इसके बाद मुस्लिमों ने एकजुट होकर सड़कों पर उसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई करते हुए न सिर्फ गिरफ्तार किया था बल्कि रासुका भी लगा दिया था।

राज्य सरकार ने पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में कथित रूप से अमर्यादित टिप्पणी करने पर कमलेश तिवारी के लिखाफ पहले प्राथमिकी दर्ज की थी। बाद में उनके लिखाफ रासुका भी लगा दिया। डीएम ने 9 दिसम्बर 2015 को रासुका लगाई। एडवाइजरी बोर्ड ने सरकार की कार्यवाही को उचित मानकर अपनी संस्तुति दे दी।

ये भी पढ़ें ...महिला के साथ बिस्तर पर पकड़ा गया इमाम, VIDEO हुआ वायरल

ये भी पढ़ें ...VIDEO में देखिए कैसे ये बाबा संतान प्राप्ति के नाम पर महिलाओं से करता है SEX

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!