TRENDING TAGS :
भाजपा विधायक के भाई की मौत, कोरोना से थे संक्रमित, डर ने ली जान
कन्नौज जिले में भाजपा विधायक के भाई संजय राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। संजय राजपूत कोरोना से पीड़ित थे उनका इलाज चल रहा था
लखनऊ: कोरोना वायरस से पूरे यूपी में भय का माहौल है। जहां सरकार इससे बचाव के उपाय ढूंढने में लगी है तो वहीं चिकित्सक भी अपनी पूरी ताकत से कोरोना को मात देने में जुटे है। लेकिन कोरोना के साथ ही कोरोना का भय भी बहुत से मरीजों जान ले रहा है। कई स्थानों से कोरोना के भय से लोगों के आत्महत्या करने की खबरें लगातार मिल रही है। ताजा मामला कन्नौज जिले में तिर्वा विधानसभा से भाजपा विधायक कैलाश राजपूत के भाई संजय राजपूत का है। संजय राजपूत की शुक्रवार को तिर्वा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में बने कोविड-19 अस्पताल की दूसरी मंजिल के प्राइवेट वार्ड की खिड़की से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
यह पढ़ें...शहीदों के सम्मान में योगी सरकार करने जा रही ये काम, हर तरफ हो रही तारीफ
सोशल मीडिया से
बीती 28 अगस्त को तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत के 45 वर्षीय भाई संजय राजपूत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हे उनके छिबरामऊ स्थित आवास में ही होम आइसोलेशन में रखा गया था। शुक्रवार सुबह उनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर उन्हे सुबह करीब 11 बजे तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। जहां उन्हें दूसरी मंजिल पर स्थित प्राइवेट वार्ड में रखा गया था। दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच वह कमरे की खिड़की से नीचे गिर गए और उनके सिर में गहरी चोट आई। ज्यादा खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई। भाई की मौत की खबर सुन कर भाजपा विधायक कैलाश राजपूत भी मेडिकल कालेज पहुंच गए है।
यह पढ़ें...शहीदों के सम्मान में योगी सरकार करने जा रही ये काम, हर तरफ हो रही तारीफ
उनकी मौत पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है।फिलहाल, अधिकारी यह जानकारी जुटाने में लगे है कि संजय राजपूत ने कूद कर आत्महत्या की है या उनकी मौत का कोई और कारण है। अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार के मुताबिक मेडिकल कॉलेज तिर्वा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जानकारी दी है कि संजय राजपूत अभी तक मानक के अनुसार होम आइसोलेशन में थे। सुबह उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया गया। दोपहर में लंच भी किया था। उसके बाद खिड़की से गिरने की सूचना मिली है। लेकिन किन परिस्थितियों में खिड़की से गिरे हैं, इसकी जांच चल रही है। जांच के आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। इधर, लोगों में चर्चा है कि संजय राजपूत ने कोरोना के भय से कूद कर आत्महत्या की है।
रिपोर्टर मनीष श्रीवास्तव
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!