TRENDING TAGS :
पंचायत ने सुनाया फैसला,कहा- इस औरत का मुंह काला कर गांव भर में घुमाओ
कन्नौज: जिले के तालग्राम में लड़की भगाने के मामले में बुलाई गई पंचायत में जाने से इंकार करना एक महिला को भारी पड़ा। प्रधानपति ने महिला को घर से खिंचवाकर उसका मुंह काला करवाया और जूतों की माला पहनाकर गांवभर में घुमाया।
इस अपमानजनक घटना के बाद पीड़ित महिला आत्महत्या के लिए नदी की ओर दौड़ी, लेकिन परिजनों ने उसे पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवाया। लेकिन प्रशासन इस तरह की किसी भी घटना से इंकार कर रही है।
क्या है मामला ?
-यह वारदात गांव चांदापुर की है।
-बीते दिनों गांव का एक युवक एक लड़की के साथ फरार हो गया था।
-लड़की के पिता ने मां पर ही दोनों को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाया था।
-इसकी तहरीर लड़की के पिता ने थाने में दी थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
-दो दिन पहले लड़की अपने बहनोई के घर पर वापस लौट आई थी।
इस मुद्दे पर बुलाई गई पंचायत
-सोमवार को इसी मामले को लेकर ग्राम प्रधान के पति ने गांव में पंचायत बुलाई थी।
-इसमें दोनों पक्षों की बातें सुनकर निर्णय लिया जाना था।
-लड़की पक्ष के लोग तो पंचायत में मौजूद थे, लेकिन मां वहां नहीं आई।
-प्रधानपति ने गांव के ही कुछ युवकों को उसे बुलाने के लिए भेजा।
-बावजूद इसके लड़की की मां ने पंचायत में आने से इंकार कर दिया।
प्रधानपति के कहने पर किया मुंह काला
-इसके बाद पंचायत में बैठे प्रधानपति सहित अन्य पंच उसके घर पहुंच गए।
-कई बार आवाज दिए जाने के बाद भी जब महिला ने दरवाजा नहीं खोला।
-प्रधानपति के निर्देश पर कुछ युवक छत के रास्ते घर में घुसे।
-युवकों ने महिला के साथ मारपीट की और पंचों के आदेश पर उसका मुंह काला किया।
-फिर उसे जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!