×

Kannauj News: ईशन नदी पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन सख्त, डीएम ने बैठक कर दिए निर्देश

Kannauj News: ईशन नदी के प्रवाह क्षेत्र के समस्त राजस्व ग्रामों में राजस्व विभाग के रिकार्ड के अनुसार पैमाईश करायें

Pankaj Srivastava
Published on: 15 April 2025 12:29 PM
Kannauj News
X

Kannauj News (Image From Social Media)

Kannauj News: कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में ईशन नदी की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को लेकर जांच कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे डीएम ने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि ईशन नदी के प्रवाह क्षेत्र के समस्त राजस्व ग्रामों में राजस्व विभाग के रिकार्ड के अनुसार पैमाईश करायें तथा राजस्व ग्रामों को ईशन नदी के प्रवाह क्षेत्र के बाह्य स्थल तक श्रेणीबद्ध करें । एक प्रारूप बनाकर राजस्व ग्राम, क्षेत्रफल, अतिक्रमणयुक्त क्षेत्रफल, अतिक्रमणमुक्त क्षेत्रफल रिपोर्ट तैयार करें।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद कन्नौज में ईशन नदी के प्रवाह क्षेत्र का प्रवेश स्थल से लेकर बाह्य स्थल तक ड्रोन सर्वे करायें तथा एरियल मैप तैयार करें एवं नदी के ब्लॉकेज का सर्वे कर डिसिन्टिंग की कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देशित किया कि ईशन नदी के दोनों तटों पर वनीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार करें । वनमहोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण का कार्य कराया जाएं।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि ईशन नदी के प्रवाह क्षेत्र से सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के अशोधित उत्प्रवाह को चिन्हित करें तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में शोधन की प्रक्रिया बायोरेमेडिएशन, फाइटोरेमेडिएशन प्रारम्भ करें।

ईशन नदी, उत्तर प्रदेश के एटा, मैनपुरी, कन्नौज, और कानपुर नगर ज़िलों से होकर बहती है और अंत में गंगा में मिलती है। यह नदी बारिश के मौसम में कुछ ही जगहों पर पार करने लायक होती है। ईसन नदी की जिले की सीमा में कुल लंबाई 57 किलोमीटर है। इसके जीर्णोद्धार के लिए सिचाई विभाग को नोडल बनाया है। नोडल विभाग प्रत्येक दशा में कार्य मई तक पूर्ण कराएगा। इससे बरसात का इस काम पर कोई असर न हो सके। वहीं डीएम ने अधीनस्थों से कहा कि ईसन नदी एवं आसपास के तालाबों की खुदाई, सफाई का कार्य प्रथम फेस में एवं द्वितीय फेस में बारिश के उपरान्त वृक्षारोपण का कार्य किया जाए। ईसन नदी का आउट फाल जनपद कानपुर नगर के बिल्होर कस्बे से कन्नौज की तरफ जीटी रोड पर बने पुल से लगभग पांच किमी नीचे गंगा नदी में है। ईसन नदी का कुल कैचमेंट एरिया 3015 किलोमीटर स्क्वायर है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी अशीष कुमार सिंह , अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह, डीएफओ हेमंत सेठ आदि उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story