×

Kannauj News: मिल्कीपुर और दिल्ली चुनाव को लेकर गरमाई सियासत, सपा-कांग्रेस पर बोलते हुए भाजपा पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा- 'यह गठबंधन नहीं स्वार्थ बंधन है'

Kannauj News: पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर मुस्लिम वोट को लेकर निशाना साधा। उन्होंने सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यह गठबंधन नही स्वार्थ बंधन है।

Pankaj Srivastava
Published on: 28 Jan 2025 6:20 PM IST
Kannauj News
X

भाजपा पूर्व सांसद सुब्रत पाठक (Photo- Social Media)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में एक प्रेसवार्ता के माध्यम से पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर मुस्लिम वोट को लेकर निशाना साधा। उन्होंने सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यह गठबंधन नही स्वार्थ बंधन है। आइए जानते हैं और क्या कुछ बोले पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक-

मिल्कीपुर चुनाव को लेकर जनता का भरोसा एक बार फिर भाजपा के ऊपर बना रहेगा

मिल्कीपुर चुनाव को लेकर सुब्रत पाठक ने कहा कि "अयोध्यावासियों की देशभर में जो छवि गई है कहीं न कहीं खुद ही उन लोगों को इस बात की पीड़ा हुई है, तो मैं समझता हूं कि वह कारण है। दूसरा हमारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता था तमाम रूकावटों के बावजूद फिर प्रधानमंत्री बने। तो निश्चित रूप से लोगों की उनके प्रति संवेदना है।

मुख्यमंत्री के प्रति लोगों की जो संवेदना है, व जिस प्रकार से कार्य कर रहे हैं। भयमुक्त समाज इन सब चीजों के चलते जो वोट होगा, एक तरफा वोट पड़ेगा, एक तरफा जीत होगी। मेरा तो मानना है कि एक चुनाव के परिणाम से दूसरा चुनाव का परिणाम नही तय होता है, लेकिन जिस प्रकार से विश्वास जो लोगों का आज मोदी जी और योगी जी के ऊपर है और उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से आज जो कानून का राज दिखाई पड़ता है, तो निश्चित रूप से इन सब चीजों को देखते हुए मुझे लगता है कि जनता का भरोसा एक बार फिर भाजपा के ऊपर बना रहेगा।

मुस्लिम वोट भाजपा को न मिलने का बताया यह बड़ा कारण

सुब्रत पाठक ने कहा कि "जिस प्रकार से अभी देखा गया है कि निश्चित रूप से मुसलमान वोट भारतीय जनता पार्टी को नही मिला है और उसके पीछे जो कारण है, वह कहीं न कहीं जिस प्रकार से विरोध हुआ है तमाम मुस्लिम बूथ ऐसे देखने को मिले है, जिनके ऊपर एक तरफ वोट भारतीय जनता पार्टी के विरोध में निकले है। अगर भारतीय जनता पार्टी को वोट मिलता होता तो उन बूथों के ऊपर वोट दिखाई पड़ता, तो कुल मिलाकर अब क्यों नही मिलता है, क्यों भारतीय जनता पार्टी, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भेदभाव नही किया, लेकिन उसके बावजूद यदि मुस्लिम वोट भेदभाव करता है तो फिर निश्चित रूप से सोंचना पड़ता है।

दिल्ली चुनाव को लेकर सुब्रत पाठक ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सुब्रत पाठक ने कहा कि "देखो यह पूरी तरह से हमने कहा न कि यह स्वार्थ का बंधन है। गठबंधन नही, और यह कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी को रोको, और मुसलमान वोट किसी प्रकार से हमसे छिटके न, यह कुल मिलाकर सारा कुछ मुस्लिम वोट को लेकर ही पूरी राजनीति है, चूंकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच मुस्लिम वोट को लेकर पिछले दिनों में खींचतान दिखाई पड़ी, वोट तो दोनों का ही एक है और दोनों उसी वोट के कारण से एक उत्तर धु्रव और दक्षिणी धु्रव होने के बाद भी साथ में आते है तो कुल मिलाकर जो भी आज देखने को मिल रहा है तो इसका कारण सिर्फ वही है और इन लोगों का अपना एक आधार नही है। भारतीय जनता पार्टी से जिस तरह से डरे हुए है। कांग्रेस को मुसलिम वोट न जाने पावे आज इसको लेकर इन लोगों की यह सब कार्य है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story