kannauj News: अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, स्टाफ में मचा हड़कंप, व्यवस्थाओं को ठीक करने के दिए निर्देश

Kannauj News: हाॅस्पिटल तो अच्छा चल रहा है, लेकिन अभी हमें काफी एपू्रमेंट का गुंजाइस है और कुछ वार्ड जो है उनको ठीक-ठाक और करने की आवश्यकता है।

Pankaj Srivastava
Published on: 15 April 2025 8:01 PM IST
kannauj News: अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, स्टाफ में मचा हड़कंप, व्यवस्थाओं को ठीक करने के दिए निर्देश
X

Kannauj News

Kannauj News: मंगलवार को कन्नौज डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने छिबरामऊ स्थित 100 शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे जिलाधिकारी से अस्पताल में कार्यरत स्टाफ में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी की और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सीएमएस को निर्देशित किया। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर एक प्रेसवार्ता भी की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।

मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने बताया कि आज हमने अभी जो है, यहां पर निरीक्षण किया है। हमारे साथ में सीएमएस साहब भी है तो हमने अभी जाकर वार्डों में देखा है, हाॅस्पिटल में ठीक-ठाक है, अच्छा रख-रखाव है और मरीज भी है। थोड़ा सा इसमें जाहिर सी बात है कि अभी इसमें मेंटिनेंस पर काम करने की और आवश्यकता है, कुछ हमें और डाक्टर्स भी क्रिएट्स करने है। विशेष तौर से जो डाइग्नोसिस या जो अन्य महत्वपूर्ण है आर्थोंकोडिट्स है और डाक्टरों की आवश्यकता है, तो हमने यह कहा डाक्टर साहब से कि हम जो है किसी को हायर कर लेते हैं मार्केट से, और अपने नागरिकों को, यहां के आसपास लोगों को बहुत सारी फैसिलिटिस दें।

अस्पताल को ठीक-ठाक और करने की है आवश्यकता

उन्होंने आगे बताया कि हाॅस्पिटल तो अच्छा चल रहा है, लेकिन अभी हमें काफी एपू्रमेंट का गुंजाइस है और कुछ वार्ड जो है उनको ठीक-ठाक और करने की आवश्यकता है। सफाई है मेंटिनेंस है, बेडसीट बगैरह बदल जाए। स्टाफ का थोड़ा व्रिफिंग हो जाए उसका व्यवहार और अच्छा हो, ताकि यहां पर हम और अधिक से अधिक लोगों का उनका इलाज कर सकें, उनको चिकित्सा सुविधाएं दे सके, तो अभी हमें थोड़ा सा अपना जो पेंसेंट का संख्या है, जिनका हम इलाज करें उनको अभी और बढ़ाना है। थोड़ा सा यह सिटी से दूर है, दूसरा अस्पताल एक और है, तो इस वजह से भी कम है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में होनें के नाते यह एक बहुत बड़ी सुविधा है, आस पास के गांव के जो लोग है उनके लिए।

अस्पताल छोड़कर डाक्टर निजी संस्थानों में काम करने चले जाते है इस पर क्या बोल डीएम

मीडिया के सवाल पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा कि इसमें सीएमएस साहब है, उनको मैने कहा कि देखिए अपनी जिम्मेदारी तय करिए। सब लोग है। इस दौरान सीएमएस की सफाई पर उन्होंने कहा कि एडजेसमेंट कर लिजिए लेकिन कुल मिलाकर यहां पर अगर आता है तो आप उसको केयर करेंगे, उसको ऐसे नही छोड़ेंगे। दूसरा यह ट्रेडेंसी रहती है कि पूरे ढंग से केयर न करके बल्कि एक रेफर करने का यह कभी कभी प्रवृत्ति रहता है तो उससे भी हम बचें। अगर हम यहां पर उनका समुचित ढंग से इलाज कर सके तो हम उनको यहीं रखें और उनको यहीं पर सारी सुविधाएं दें क्यों कि यहां पर किसी चीज की कमी नही है। सारी सुविधाएं उपलब्ध है।

बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायत को लेकर बोल डीएम

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि देखिए नही बाहर से दवाई, हमारे सीएमएस साहब यहां पर एविलेबल रहते है, तो हमारे पास अभी दवाओं की कोई कमी नही है। सब सप्लाई होती है और जो भी होगा हम अपने से ही स्टोर से देकर लोगों का इलाज कराएंगे और अगर आप लोगों को कभी यह संज्ञान में आता है तो सीएमएस साहब को बताएं स्टोर से उनको दबांए दिलवाएंगे।

मरीजों के एक्सरे के लिए आई डिजिटल मशीन एक साल से खा रही धूल

सौ शैय्या अस्पताल में पिछले एक साल से डिजिटल एक्सरा मशीन मरीजों की सुविधा के लिए आई थी परन्तु अभी तक चालू नही की गई है, इस सवाल पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कहा कि एक्सरे में जैसा बता रहे, अभी थोड़ा सा दिक्कत है, अभी डाक्टरों को आना है लेकिन फार्मासिस्ट के माध्यम से, पैरामेडिकल स्टाप के माध्यम से एक्सरे का सेंक्सन से करवाएं अब डिजिटल भी हो जाएगा।

जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक, सरकार और योजनाओ से होने वाले लाभ की दी जानकारी

कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में विकास प्राथमिकता व दर्पण पोर्टल की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी-अपनी योजनाओं के इंडीकेटर के प्रति सजग और सतर्क होकर कार्य करें। यह सरकार की प्रमुखता में हैं, प्रत्येक इंडीकेटर समय से पूर्ण होने चाहिए। जिन विभागों के दर्पण पोर्टल में नये इंडीकेटर जुड़ने वाले हैं, उनकी तैयारियां अभी से शुरू कर दें।

जिलाधिकारी नें कृषि रक्षा रसायन डीबीटी में जिले की रैंक कम आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिये कि 248 लंबित आवेदन समय सीमा में एवं समय-सीमा के बाद 1290 लंबित आवेदनों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये। इस योजना के तहत बजट का प्रस्ताव बनाकर शासन को भी शीघ्र भेज दिया जाये। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि बायो मेडिकल उपकरण का रख रखाव सही से होना चाहिए।

यूपी नेडा को निर्देश दिये कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के डेटा को पुनः जांच करायी जाये। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि दिव्यांग लाभार्थियां की पात्रता की जो फिक्स कैटेगरी हैं उन्हें चिन्हित कर उपकरण दिये जाने की कार्यवाही शुरू की जाये। उन्होनें बाल विकास पुष्टाहार विभाग को निर्देश दिये कि सैम और मैम बच्चों को चिन्हित कर ससमय इलाज व पौष्टिक आहार देकर सुपोषित श्रेणी में लाया जाये।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सीएम डेशबोर्ड व दर्पण पोर्टल पर निरन्तर निगरानी करते रहे। अपने विभागो की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। सेवाभाव के साथ योजनाओं को लोगों तक पहुॅचायें और लाभ दिलायें। राजस्व और विकास कार्यां में रैकिंग ठीक न पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा स्वदेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, परियोजना निदेशक रामऔतार, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी श्री वीर सिंह, उपायुक्त मनरेगा श्री जितेन्द्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री अनुपम राय, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story