TRENDING TAGS :
Kannauj News:ब्लैकआउट से लगे युद्ध जैसे हालात, चारों तरफ सुनाई दे रही थी सिर्फ सायरन की आवाज
Kannauj News: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात को देखते हुए यूपी के कन्नौज जिले में जिला प्रशासन की तैयारियों को देखा गया, देर शाम 8 बजे से अचानक बिजली गुल कर दी गई और युद्ध जैसे हालातों में अपने आपको कैसे सुरक्षित कर सकें इसके लिए निर्देश दिए गए।
Kannauj News:भारत और पाकिस्तान के बीच हालात को देखते हुए यूपी के कन्नौज जिले में जिला प्रशासन की तैयारियों को देखा गया, देर शाम 8 बजे से अचानक बिजली गुल कर दी गई और युद्ध जैसे हालातों में अपने आपको कैसे सुरक्षित कर सकें इसके लिए निर्देश दिए गए। चारों तरफ अंधेरे में केवल पुलिस सायरन की आवाजें ही गूंज रही थी। ऐसे में एक बार युद्ध के हालात सामने नजर आए, देखें कन्नौज से यह रिपोर्ट
कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि जनपद में किसी भी प्रकार के हवाई हमले, किसी भी प्रकार की आपदा की स्थित में हमारी क्या तैयारी है। किस तरह से सुरक्षित किन स्थितियों में रहना है अभी हम लोग पूरा जनपद शहर में जाएंगे जिलाधिकारी के साथ और सारे मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी और हमारे एसपीओ अन्य जो हमारे आपदा मित्र है, सभी के साथ शहर में एक फ्लेग मार्च होगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि सचेत किया जाएगा। अभी 8 से 8ः15 तक एक ब्लैक आउट जो माॅकड्रिल है वह होगी, आपको बताया गया है कि किस तरह से हम लोग उसको ब्लैक आउट करेंगे। उसमें न केवल बिजली काटी जाएगी बल्कि सभी को हिदायत दी गई है कि किसी प्रकार के इन्वर्टर नही जलाएंगे। किसी प्रकार की माचिस नही जलाएं, कोई मोमबत्ती नही जलाए। कोई मोबाइल बगैरह की लाइट का यूज नही करे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!