Kannauj News: कन्नौज में मिशन शक्ति 5.0 के तहत साहसी बच्ची प्रीति सम्मानित

Kannauj News: छिबरामऊ की घटना में भाई को बचाने और पुलिस की मदद करने वाली प्रीति को पुलिस प्रशासन ने सम्मानित किया, साथ ही आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई।

Pankaj Srivastava
Published on: 25 Sept 2025 10:11 PM IST
Sahsi Bachchi Preeti Awarded under Mission Shakti 5.0 in Kannauj
X

कन्नौज में मिशन शक्ति 5.0 के तहत साहसी बच्ची प्रीति सम्मानित (Photo- Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज जिले के थाना छिबरामऊ,काशीराम कॉलोनी में दीपू नाम के व्यक्ति द्वारा 5 वर्षीय बच्चे प्रांशु को शस्त्र की नोक पर बंधक बनाने की घटना की गई थी, जिसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल मुक्त कराया गया था और दीपू को गिरफ्तार कर लिया गया था।

इस घटना की पृष्ठभूमि में यह जानकारी हुई कि दीपू जब बच्चों के घर पहुंचा तो उसने शुरू में प्रांशु व उसकी बहन प्रीति उम्र लगभग 15 वर्ष दोनों को ही कमरे में बंद कर लिया था परंतु मौके पर जब पुलिस पहुंची तथा दीपू हडबडाया तो अत्यंत साहस का परिचय देते हुए प्रीति उसके चंगुल से छूटकर बाहर आ गई थी । प्रीति ने पूरे घटनाक्रम में अत्यंत मानसिक दृढ़ता का परिचय दिया और घर की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए पुलिस की भी सहायता की ।


बच्चों के परिवार के संबंध में यह भी विदित हो कि उनके पिता का कुछ समय पूर्व देहांत हो चुका है । माँ लगभग 3 माह पूर्व अभियुक्त दीपू के साथ चली गई थी तथा उसके बाद दीपू को छोड़कर वह अन्य किसी व्यक्ति के पास चली गई। बच्चे 18 वर्षीय देव 15 वर्षीय प्रीति तथा 5 वर्षीय प्रांशु काशीराम कॉलोनी में किराए के आवास में अकेले ही रहते हैं । घर में ही एक छोटी सी दुकान चला कर जीवन यापन करते हैं इसके अतिरिक्त न तो उनके पास कोई चल-अचल संपत्ति है न ही आय का कोई नियमित साधन है । बच्ची प्रीति के साहसिक कार्य तथा उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए पुलिस द्वारा प्रीति को सम्मानित करने तथा बच्चों की सहायता का निर्णय लिया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार की प्रेरणा से अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तत्परता से कार्रवाई करते हुए निम्न कार्य किए गए।


मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में, थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा थाना प्रभारी विष्णुकांत तिवारी के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम तहसील परिसर छिबरामऊ में आयोजित किया गया । जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी उपजिलाधिकारी छिबरामऊ ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, बाल कल्याण समिति अल्का रानी, महिला कल्याण विभाग अधिकारी अंकुश कुशवाहा, खण्ड शिक्षा अधिकारी आनंद दुबे, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी विनीता कुमारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।


स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों व मीडिया की उपस्थिति मे प्रीति को सम्मानित करते हुए उक्त सभी लाभ से संबंधित प्रपत्र व सामान दिया गया स्थानीय गणमान्य लोगों व मीडिया कर्मियों द्वारा भी अपने स्तर से प्रीति को सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों व मीडिया द्वारा पुलिस के उपरोक्त सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई है ।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!