Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने 5 वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Kannauj News: सी तरह से बिजली चोरी और आबकारी एक्ट के भी 3 वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बताते चलें कि कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाया ।

Pankaj Srivastava
Published on: 13 April 2025 10:18 PM IST
Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने 5 वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
X

Kannauj News

Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने अभियान चलाकर 5 एनबीडब्लू अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह सभी अभियुक्त शातिर किस्म के है। जिसमे मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले में दो वारंटी 8 साल से कोर्ट में हाजिर नही हुए थे। इसी तरह से बिजली चोरी और आबकारी एक्ट के भी 3 वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाया जिसके क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज कपिल दुबे के नेतृत्व मे थाना कोतवाली कन्नौज पुलिस ने आज दिनांक 13 अप्रैल को मुखबिर खास की सूचना पर माननीय न्यायालय द्वारा जारी एन बी वारण्टी अपराध सख्या 579/17 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)ध

एससी एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त हरिश्चन्द्र पुत्र राम औतार निवासी ग्राम पंचमपुर सकरी खुर्द थाना कोतवाली जनपद कन्नौज वादसंख्या एसएसटी नं0 67/17 अ0सं0 1103/16 विद्युत अधिनियम कन्नौज से सम्बंधित अभियुक्त अभिषेक राकेश कुमार पुत्र रामसेवक निवासी चौधरी सराय अकबरपुर सरायघाघ थाना कोतवाली जनपद कन्नौज वाद संख्या – 4115/2021 अ0सं0 161/2021 धारा –60 आब एक्ट से संबंधित अभियुक्त अभिषेक मौर्या पुत्र स्वर्गीय रामप्रकाश निवासी का जीटोला कन्नौज

थाना कोतवाली जनपद कन्नौज 4. वाद संख्या – 81/19 अ0सं0 61/18 धारा –138 विद्युत अधि0 से संबंधित अभियुक्त मेवाराम पुत्र गजोधर निवासी आलमगीरगंज मौसमपुर अल्हड़ गौरीशंकर रोड कन्नौज थाना कोतवाली जनपद कन्नौज 5. वाद संख्या – 392/17 धारा –3/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियुक्त वीरपाल पुत्र शिवशंकर लोधी निवासी कटरी फिरोजपुर पटिया थाना कोतवाली जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज गया।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story