TRENDING TAGS :
Kannauj News: नाबालिग युवती ने लगाया चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई
Kannauj News: 15 साल की नावालिग युवती को कमरे में बंद करके चार युवकों पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप है। पुलिस ने पीड़िता और उसकी माॅं की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है।
कन्नौज में नाबालिग युवती ने लगाया चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप (photo: social media )
Kannauj News: भले ही योगी सरकार महिलाओं के अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर कार्यवाही पर कार्यवाही कर रही हो लेकिन आज भी बलात्कार जैसी घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला यूपी के कन्नौज जिले से है जहाॅं एक 15 साल की नावालिग युवती को कमरे में बंद करके चार युवकों पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप है। पुलिस ने पीड़िता और उसकी माॅं की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि 112 नम्बर पर काॅल आई थी। जिसकी सूचना पर मौके पर 112 की गाड़ी के साथ चैकी प्रभारी पहुंचे थे। उसी समय महिला एवं युवती का वीडियो बनाया गया था। इसमें प्रकरण यह है कि उसी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति जो 21 वर्ष का है, उसके द्वारा इसकी लड़की को एक कमरे के अंदर ले जाया गया था, इस आधार पर उसने तहरीर दी है। वीडियो और बयानों के आधार पर जो तहरीर दी है, उसका अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
इसमें मेडिकल कराया जा रहा है, पीड़िता के 164 सीआरपीसी के बयान और 183 बीएनएस में जो होते है वह बयान कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष कराए जायेंगे, इसमें आगे उसी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।