TRENDING TAGS :
Kannauj News : डेढ़ वर्षीय बच्चे की डायरिया की चपेट में आने से मौत, मचा हड़कंप
Kannauj News : यूपी के कन्नौज जिले में उस समय हड़कंप मच गया‚ जब एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत डायरिया की चपेट में आकर हो गई।
Kannauj News : यूपी के कन्नौज जिले में उस समय हड़कंप मच गया‚ जब एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत डायरिया की चपेट में आकर हो गई। मौत के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया। परिजनों और मोहल्ले के लोगों का कहना था कि कस्बे में इन दिनों गर्मी और उसम के कारण बीमारियां फैल रही हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
बताते चलें कि कोतवाली छिबरामऊ के कस्बा सिकंदरपुर के मोहल्ला लोहियानगर निवासी रवी शाक्य का डेढ़ वर्षीय बेटा पियूष कुछ समय से बीमार था। उसको उल्टी और दस्त कि शिकायत की थी। जिसको लेकर परिजनों ने इलाज के लिए उसको अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और पियूष की मौत हो गई। रवि के परिवार में दो बेटे और दो बेटियों में एक बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रवि सहित मोहल्ले के लोगों का कहना था कि साफ सफाई की व्यवस्था ना होने से बीमारियां फैल रही हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमा केबल औपचारिकता कर रह है। अगर समय रहते साफ सफाई और पर्याप्त प्रयास किये जाते तो शायद पियूष की जान बच सकती थी।
बीते दिन हुआ था दवा का छिड़काव
विगत दिन स्वास्थ्य टीम ने उपरोक्त मोहल्ले के अलावा मालवीयनगर, सहित कस्बे में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के अलावा दवाओं का वितरण भी किया था। इसके बाद भी उपरोक्त मोहल्लों में बीमारियां पनप रही हैं। लोगों का कहना है कि शासन–प्रशासन साफ–सफाई में लापरवाही बरतता है जिसके कारण गंदगी के कारण बीमारियां पनपती है और बीमारियों की चपेट में आकर लोग बीमार पड़ जाते है। हालांंकि जिला प्रशासन साफ सफाई की बात कहते हुए अस्तपला में हर तरह की व्यवस्था किये जाने के दावे करता रहता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!