TRENDING TAGS :
Kannauj News: शिवपाल यादव ने पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि, बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान व्यक्तिगत है, पार्टी से नहीं है कोई लेना देना
Kannauj News: शिवपाल यादव नें कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जो भी अपना बयान देते हैं वह व्यक्तिगत बयान देते हैं। समाजवादी पार्टी का बयान नहीं होता है हम कई बार बोल चुके हैं।
Kannauj News (Pic:Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज पहुंचे शिवपाल यादव ने पूर्व विधायक अनिल दोहरे को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद वह पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडियाकर्मियों के सवालों का जबाव दिया। उन्होनें कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जो भी अपना बयान देते हैं वह व्यक्तिगत बयान देते हैं। समाजवादी पार्टी का बयान नहीं होता है हम कई बार बोल चुके हैं, अब इनमें हम लोगों को नहीं फसना है अब हमें देखना है कि भाजपा ने 9 सालों में कौन सा काम किया है।
गुटबाजी के आरोप पर शिवपाल यादव बोले
सपा में कोई गुटबाजी नहीं है बिल्कुल गुटबाजी नहीं है इस समय कन्नौज में कहीं पर कोई गुटबाजी नहीं है जब हम साथ हैं तब कौन सी गुटबाजी हम पूरी तरीके से साथ हैं। राम मंदिर निर्माण को लेकरं शिवपाल ने कहा कि देखिए पहले मंदिर बन जाए और खुल जाए चले जाएंगे मंदिर, मंदिर किसी का नहीं होता है, भगवान राम को कौन नहीं मानता हर व्यक्ति जो हिंदुस्तान में रहता सब मानते हम भी चले जायेंगे।
कन्नौज से अखिलेश लड़े चुनाव तो करेंगे प्रचार
राष्ट्रीय नेता को और कन्नौज के सब समझ रहे हैं और बोल भी दिया है, वैसे तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जहां से चाहे वहां से चुनाव लड़े लेकिन हम तो चाहेंगे वह कन्नौज से भी लड़े, इच्छा है वह कन्नौज से लड़े और हम प्रचार भी करेंगे, अभी नवंबर से प्रचार शुरू कर देंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


