TRENDING TAGS :
Kannauj News: राइस मिल में धान की झलनी गिरने से दो मजदूरों की मौत, एक घायल
Kannauj News: कन्नौज में राईस में हुए दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। यह हादसा मिल में धान की बोरी गिरने के कारण हुआ।
मील में धान की झलनी गिरने से दो मजदूरों की मौत, एक घायल (Photo- Social Media)
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज में यूपी के कन्नौज जिले शुक्रवार दोपहर धान मिल में बोरों की लाट अचानक गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई मजदूर बोरों के नीचे दब गए। जिसमे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी तो वही एक मजदूर घायल हो गया। मजदूरों की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों सहित लोगों की भीड़ लग गयी और परिजनों में कोहराम मच गया। वही हादसे के बाद मिल के मुख्य गेट पर ताला लगवाकर मिल मालिक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने मे जुट गयी है।
आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिलू नगला रोड पर स्थित एक धान मिल में बोरों की लाट यानी छल्ली लगाते समय छल्ली मजदूरों के ऊपर अचानक गिर जाने से कई मजदूर इसके नीचे दब गये। जिससे काम कर रहे अन्य मजदूरों मे हड़कंप मच गया। छल्ली के नीचे दबे मजदूरों को जबतक निकाला गया तब तक मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया। घायल मजदूर को छिबरामऊ के 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मिल मालिक ताला बंद कराकर फरार हो गया।
इन मजदूरों की हुई मौत
छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के नगला दिलु रोड पर धान मिल में छल्ली गिरने से हुए हादसे में कांशीराम कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र व बहबलपुर निवासी 25 वर्षीय बृजेश की छल्ली के बीच दबकर मौत हो और, तो वहीं एक मजदूर घायल हो गया।
परिजनों ने किया हंगामा
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का शव देख गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित मृतकों के परिजनों ने धान मिल के मुख्य गेट पर हंगामा शुरू कर दिया ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!