TRENDING TAGS :
Kanpur Dehat News: जागरूकता रैली निकालकर नदी संरक्षण का दिया संदेश, पेंटिंग प्रतियोगिता में जानवी को मिला प्रथम स्थान
Kanpur Dehat News: पर्यावरण एवं नदी संरक्षण विषय पर जागरूकता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के द्वारा अपने चित्रों में नदी में गंदा पानी रोकने, पेड़ों को बचाने, जलीय जीवो के संरक्षण, वर्षा का जल संरक्षण करने का संदेश दिया।
जागरूकता रैली निकालकर नदी संरक्षण का दिया संदेश (Photo- Social Media)
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन एवं प्रभागीय वनाधिकारी ए.के. द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में पर्यावरण निदेशालय द्वारा संचालित जिला योजना 2024-25 के अंतर्गत जिला गंगा समिति कानपुर देहात के जिला परियोजना अधिकारी विवेक कुमार सैनी के नेतृत्व में फुलेश्वर् महादेव इंटर कॉलेज में नदी एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुंदर चित्र बनाने वाले छात्र-छत्राओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में वर्षा का जल संरक्षण करने का संदेश दिया
जिला गंगा समिति कानपुर देहात के तत्वाधान में पर्यावरण एवं नदी संरक्षण विषय पर जागरूकता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के द्वारा अपने चित्रों में नदी में गंदा पानी रोकने, पेड़ों को बचाने, जलीय जीवो के संरक्षण, वर्षा का जल संरक्षण करने का संदेश दिया। सुंदर चित्र बनाने वाले छात्रों में प्रथम स्थान जानवी दुबे, रक्षा को द्वितीय स्थान, व सौम्या सिंह को तृतीय स्थान मिला। वहीं मानसी और आश्था को सकंत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया ।
सभी छात्र -छात्राओं को जिला परियोजना अधिकारी विवेक सैनी, विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू सिंह ,जलज परियोजना सहायक रमा तिवारी , दीपिका सेंगर सदस्य जिला गंगा समिति ,के द्वारा सभी स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओ को सम्मानित किया गया ।
प्रतियोग्यता के उपरांत स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा जन जागरूकता रैली भी निकली गयी जिसमें नदी पर्यावरण संरक्षण के नारो का उद्धघोष करते हुए यथा "अब हमने यह ठाना है नदियों को स्वच्छ बनाना है"।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जानता पार्टी किसान मोर्चा कमलेश मिश्रा, जलज परियोजना सहायक (अर्थ गंगा) रमा तिवारी, दीपिक सेंगर सदस्य जिला गंगा समिति कानपुर देहात एवं विद्यालय का समस्त स्टाप मौजूद रहा ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!