TRENDING TAGS :
Kanpur Dehat News: प्रदूषण विभाग का गजब करानामा, जिलाधिकारी से डंप राख की शिकायत, कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति
Kanpur Dehat News:फैक्टरी के आसपास जमा राख हवा में उड़कर बस्ती में लोगो के घरों तक पहुंच रही है। जिससे लोगों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डंप राख को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत (Photo- Social Media)
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में फैक्टरी से निकलने वाली राखी लोगो के लिए मुसीबत बनती जा रही है। दरअसल फैक्टरी के आसपास जमा राख हवा में उड़कर बस्ती में लोगो के घरों तक पहुंच रही है। जिससे लोगों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान ने मामले की जिलाधिकारी से शिकायत की थी। लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने मामले में फैक्ट्रियों को महज एक नोटिस जारी कर मामले में खानापूर्ति करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।
लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा
दरअसल, आपको बता दें कि मामला औद्योगिक क्षेत्र रायपुर का है। जहां कानपुर एडिबिल्स, वैभव एडिबिल्स और एचएल एग्रो व कामधेनु कैटलफील्ड फैक्ट्रियां संचालित हो रही है। राजा चंदेल ग्राम प्रधान ने बताया कि "इन फैक्ट्रियों से बड़े पैमाने पर निकलने वाली राखी खुले मैदान में जमा की जाती हैं। जिससे राखी हवा में उड़कर बस्ती में लोगो के घरों तक पहुंचती है। इससे लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान राजा चंदेल ने जिलाधिकारी से शिकायत भी की थी। लेकिन वाबजूद इसके मामले में कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई।"
शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान राजा चंदेल ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की सांठगांठ के चलते प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों पर अंकुश नहीं पा रहा है। जिससे फैक्ट्री संचालकों के हौसले बुलंद है।
स्थानीय निवासी लालू और राजेंद्र सिंह ने बताया कि फैक्ट्रियों से राखी निकाल कर बंबी में डालकर जमा कर दी जाती है। जो हवा में उड़कर लोगों के घरों जा घुसती है। इतना ही नहीं इस राखी के प्रदूषण से लोगो के आंखों में भी परेशानियां बढ़ रही है। जिससे लोग परेशान हैं। हालांकि ग्राम प्रधान ने इस मामले की शिकायत की थी। लेकिन प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की।
वहीं इस मामले को लेकर जब हमने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी से बात करने का प्रयास किया तो वह कैमरे के सामने बचते नजर आए ।कार्यवाही करने की बात को लेकर पल्ला झाड़ लिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!