×

Kanpur Dehat News: राजपुर में दर्दनाक हादसा, दीवार तोड़ते समय मलबे में दबा मजदूर, इलाज के दौरान मौत

Kanpur Dehat News: 20 वर्षीय मजदूर इमरान अहमद झुन्न मोहल्ले में पुरानी दीवाल तोड़ने का काम कर रहा था। इस दौरान अचानक दीवाल भरभराकर उसके ऊपर गिर गई।

Manoj Singh
Published on: 23 April 2025 2:58 AM
Kanpur Dehat News: राजपुर में दर्दनाक हादसा, दीवार तोड़ते समय मलबे में दबा मजदूर, इलाज के दौरान मौत
X

राजपुर में दर्दनाक हादसा, दीवार तोड़ते समय मलबे में दबा मजदूर, इलाज के दौरान मौत (Social Media)

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के राजपुर कस्बे में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। नई बस्ती निवासी 20 वर्षीय मजदूर इमरान अहमद झुन्न मोहल्ले में पुरानी दीवाल तोड़ने का काम कर रहा था। इस दौरान अचानक दीवाल भरभराकर उसके ऊपर गिर गई।

घायल मजदूर को ईलाज के लिए राजपुर ले जाया गया

मोहल्ले के लोगों ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर मलबे से मजदूर को बाहर निकाला। घायल मजदूर को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान चिकित्सक और परिजनों के बीच विवाद हो गया।

इसके बाद परिजन मजदूर को कस्बे के एक निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज अकबरपुर रेफर कर दिया गया, जहां पहुंचने पर मजदूर की मौत हो गई।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाई जाएगी

थाना प्रभारी कालीचरण ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाही की जाएगी।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!