Kanpur News: पड़ोसी से तंग आकर चिपकाया 'मकान बिकाऊ है' का पोस्टर,सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Kanpur News: कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी से तंग आकर अपने घर के बाहर "मकान बिकाऊ है" का पोस्टर चिपका दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

Avanish Kumar
Published on: 17 Dec 2024 11:03 PM IST
Kanpur News: पड़ोसी से तंग आकर चिपकाया मकान बिकाऊ है का पोस्टर,सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
X

'पड़ोसी से तंग आकर चिपकाया 'मकान बिकाऊ है' का पोस्टर,सोशल मीडिया पर हुआ वायरल (newstrack)

Kanpur News: कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी से तंग आकर अपने घर के बाहर "मकान बिकाऊ है" का पोस्टर चिपका दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हुआ। हालांकि, Newtrack.com वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।

जानकारी के मुताबिक, बारासिरोही निवासी अंजनी कुमार तिवारी का अपने पड़ोसी किशोरी लाल से कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि किशोरी लाल ने गुस्से में आकर अंजनी की पिटाई कर दी और उसकी नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद अंजनी ने पुलिस से संपर्क कर इस मामले में तहरीर दी।

पुलिस ने अंजनी का मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी किशोरी लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। लेकिन इसके बाद भी इस घटना से नाराज अंजनी ने अपने घर के बाहर "मकान बिकाऊ है" का पोस्टर चिपका दिया। इस कदम के जरिए उसने अपनी परेशानी और पड़ोसी से असहमति जताई। पोस्टर में लिखा था, "मकान बिकाऊ है"। पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कल्याणपुर ने बताया कि वायरल पोस्टर की जानकारी मिली है। पीड़ित से बात कर और पोस्टर के बारे में जानकारी जुटाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!