TRENDING TAGS :
Kanpur News: स्कूल स्टाफ की लापवाही बनी छात्र के मौत का कारण, DM ने दिए जांच के आदेश
Kanpur News: कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र में 13 वर्षीय छात्र हर्ष बाबू की स्कूल स्टाफ की लापवाही के कारण ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। DM ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Kanpur Dehat News
Kanpur News: कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। सिहुरा गांव का रहने वाला 13 वर्षीय छात्र हर्ष बाबू स्कूल के लंच टाइम में गांव की दुकान से कॉपी और कोल्ड ड्रिंक लेने गया था, तभी वापसी के दौरान एक नाबालिग चालक द्वारा चलाए जा रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आरोपी चालक रोहित ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हर्ष अपने परिवार का इकलौता बेटा था और पांच बहनों का इकलौता भाई। उसका पिता पहले से ही गंभीर रूप से बीमार है और कई ऑपरेशनों से गुजर चुका है। परिवार में 5 मई को उसकी बड़ी बहन की शादी होने वाली थी, ऐसे में यह हादसा पूरे परिवार पर कहर बनकर टूटा है।
इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों और हर्ष के साथियों ने दावा किया है कि हर्ष स्कूल आया था और लंच ब्रेक में ही वह दुकान गया था। लेकिन स्कूल के स्टाफ ने शुरुआत में यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि हर्ष उस दिन स्कूल आया ही नहीं। जब इस बारे में प्रधानाध्यापक शैलजा त्रिवेदी से पूछा गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
बच्चों ने यह भी खुलासा किया कि मृतक हर्ष का स्कूल बैग विद्यालय के ऑफिस स्टोर रूम में छुपा कर रखा गया है ताकि यह साबित किया जा सके कि वह स्कूल नहीं आया था। यहां तक कि बच्चों ने बताया कि शिक्षकों ने सभी छात्रों को निर्देश दिया था कि किसी को न बताएं कि हर्ष स्कूल आया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम शालिनी उत्तम के निर्देश पर नायब तहसीलदार सुप्रिया यार्गीक स्कूल पहुंचीं और शिक्षकों व छात्रों के बयान दर्ज किए। गांव वालों ने जब शिक्षकों की बातों को झूठा बताया तो माहौल तनावपूर्ण हो गया।
छात्रों की अटेंडेंस रजिस्टर में हेरफेर का भी आरोप लगा है। बताया गया कि हर्ष का नाम पहले "प्रेजेंट" था, लेकिन बाद में उसे "एब्सेंट" में बदल दिया गया। नायब तहसीलदार ने अटेंडेंस रजिस्टर को कब्जे में ले लिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय वर्मा ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। गांव में शोक की लहर है और लोग स्कूल प्रशासन की लापरवाही को लेकर बेहद आक्रोशित हैं।