Kanpur Dehat News: गांव में पसरा मातम, सेंगर नदी में डूबने से तीन किशोरों की दर्दनाक मौत

Kanpur Dehat News: पास में मौजूद अन्य किशोरों ने जब उन्हें डूबते देखा तो तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 और आपातकालीन सेवाओं की मदद से रेस्क्यू शुरू किया।

Manoj Singh
Published on: 1 May 2025 9:23 PM IST
Three teenagers die of drowning in Sengar River, Pasra Matam in village
X

 सेंगर नदी में डूबने से तीन किशोरों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम (Photo- Social Media)

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत असवी गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें नहाते समय सेंगर नदी में डूबकर दो सगे भाइयों सहित तीन किशोरों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, असवी गांव निवासी किसान दिनेश के दो बेटे हर्ष (12) और आर्यन (14) अपने मित्र कृष्णा (14), पुत्र वीर सिंह के साथ सोमवार दोपहर बाल कटवाने के लिए घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान तीनों किशोर जौरा गांव के पास बहने वाली सेंगर नदी में नहाने चले गए। नहाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

तीनों को जबतक बाहर निकालते मौत हो चुकी थी

पास में मौजूद अन्य किशोरों ने जब उन्हें डूबते देखा तो तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 और आपातकालीन सेवाओं की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। हालांकि जब तक तीनों को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदयविदारक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का कहना है कि दिनेश के केवल दो ही बेटे थे – हर्ष और आर्यन। दोनों की एक साथ मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।



आर्थिक सहायता देने की मांग

करीब 8 साल पहले मां पूनम की बीमारी के चलते मौत हो चुकी थी। वहीं कृष्णा तीन बहनों का इकलौता भाई था, जिसकी मौत से बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story