TRENDING TAGS :
चुनावी हुई शराब, मांग रहा है जिला आबकारी विभाग हिसाब
कानपुर के आबकारी विभाग के जारी नए आदेश में शराब खरीदने शॉप पर जाने वालों को अपना नाम मोबाईल नंबर और फोटो खिचवाना पड़ेगा। अब ऐसे में आम जनता शराब
कानपुर: कानपुर के आबकारी विभाग के जारी नए आदेश में शराब खरीदने शॉप पर जाने वालों को अपना नाम मोबाईल नंबर और फोटो खिचवाना पड़ेगा। अब ऐसे में आम जनता शराब शॉप तक जाने में कतरा रही है। विभाग का ये आदेश विभाग को रोज करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहा है, क्योकि इस आदेश के चलते शराब बिक्री 30 प्रतिशत कम हो गई है। वहीँ दूसरी ओर चुनावी माहौल में बाहर की शराब आवक को रोक पाने में विभाग असफल है।
चुनावी हुई शराब, मांग रहा है जिला आबकारी विभाग हिसाब
विभाग के डिस्ट्रिक ऑफिसर बतातें हैं की वे अभी कानपुर में नए हैं और उनके आबकारी निरीक्षक भी नए हैं।
अब अगर शहर की ही बात करें तो इस आदेश के बाद शराब बिक्री में कमी आयी है। शराब के माफिया गुपचुप तरीके से शहर में माल ला रहें हैं और नेताओं को सप्लाई कर रहें हैं। पुलिस अपने नेटवर्क से इन माफियों पर शिकंजा तो कस रहा है पर आबकारी विभाग चुनाव में ड्यूटी कर रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!