TRENDING TAGS :
Kanpur Karauli Baba: करौली बाबा के पास हैं करोड़ों की कारें... चमत्कारी दावे, क्राइम हिस्ट्री भी लंबी, जानिए पूरी कुंडली
Kanpur Ke Karauli Baba: करोली बाबा के भौकाल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाबा जिसे रास्ते से भी निकलते हैं उस रास्ते को हथियार बंद सुरक्षा गार्ड पहले खाली करवाते हैं फिर बाबा का काफिला निकलता है।
Karauli Baba Kaun Hain: आजकल कानपुर के नए बाबा चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। बाबा का 'धार्मिक' नाम करौली बाबा है, लेकिन उनका असली नाम संतोष सिंह भदौरिया है। चर्चा चल रही है कि महज कुछ ही सालों में करौली बाबा ने करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया है। बाबा के पास में कई महंगी-महंगी गाड़ियां हैं, जिनमें से कुछ की कीमत करोड़ो में हैं। करोली बाबा के भौकाल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाबा जिसे रास्ते से भी निकलते हैं उस रास्ते को हथियार बंद सुरक्षा गार्ड पहले खाली करवाते हैं फिर बाबा का काफिला निकलता है। आज इस रिपोर्ट में जानेंगे बाबा के पास कौन कौन सी गाड़िया हैं, कैसी लाइफस्टाइल जीते हैं।
2 करोड़ की गाड़ी से चलते हैं करोली बाबा
करौली बाबा के काफिले में कई महंगी-महंगी गाड़ियां चलती हैं। बाबा के काफिले में एक डिफेंडर गाड़ी चलती है, खास बात ये है कि जिसे बाबा करोली खुद चलाते हैं। इस गाड़ी की कीमत करीब दो करोड़ रुपयों की हैं। इस गाड़ी में कई सुविधाएं अलग से जोड़ी गई हैं। बाबा के बाउंसरों और सिक्योरिटी के चलने के लिए कई अन्य गाड़िया भी मौजूद है। अन्य गाड़ियों में फोर्ड इंडेवर, किआ कार्निवल, टोयोटा की इनोवा, और फार्च्यूनर जैसी गाड़ियां शामिल हैं। जिसमें से प्रत्येक गाड़ी 30 से 50 लाख के बीच की है।
कैसी लाइफस्टाइल जीतें बाबा उन्होने खुद बताया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करौली बाबा के आश्रम के अंदर एक बड़ा सा गैराज बना हुआ है। जिसमें करीब 30 गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं। गैराज में 12 से 13 गाड़ियां खड़ी रहती है। इसके अलावा बाबा के परिवार के साथ में कई गाड़ियों का काफिला चलता है। करौली बाबा अपने लाइफ स्टाइल के बारे में बताते हैं कि वह अन्य बाबाओं की तरह नहीं है। वह चोला ओढ़कर धोती पहन कर रहते हैं। वह सरकार को इनकम टैक्स देते हैं और उन्होने कहा कि हां हमारे पास में पैसा है इसलिए मैं उसी तरह से जीवन जीता हूं।
Also Read
किसान नेता से करोली बाबा बनने की पूरी कहानी?
बाबा संतोष सिंह भदौरिया मूल रूप से यूपी के उन्नाव जिले के बारा सगवर के रहने वाले हैं। बाबा के पेशे में आने से पहले वे किसान नेता हुआ करते थे और देश के दिग्गज किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के साथ काम करते थे। संतोष सिंह ने महेंद्र सिंह टिकैत के साथ कई किसान आंदोलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया। उसी समय कानपुर में किसान यूनियन के एक बड़े नेता संतराम सिंह की हत्या कर दी गई। इसके बाद महेंद्र सिंह टिकैत ने संतोष सिंह भदौरिया को कानपुर के सरसोल इलाके की बागडोर सौंपी थी। वहीं, किसान यूनियन ने बड़ा प्रदर्शन किया और प्रदर्शन के दौरान किसान नेता संतोष सिंह की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। यूपी पुलिस ने उस पर गुंडा एक्ट के तहत गैंगस्टर का चालान कर दिया।
जेल जाने के बाद संतोष सिंह भदौरिया हर किसान के बीच मशहूर हो गए। इसके बाद उनकी किस्मत बदलती रही। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल से नजदीकियां बढ़ने के बाद संतोष सिंह भदौरिया को कोयला निगम का अध्यक्ष बनाया गया था। बाद में सवाल उठाने के बाद उन्हें निगम से हटा दिया गया था। इसके बाद भदौरिया का उदय हुआ और उन्होंने 'करौली आश्रम' की स्थापना की और शनि भगवान का मंदिर बनवाया। संतोष सिंह भदौरिया अब बाबा बनकर प्रचार करने लगे हैं। धीरे-धीरे उनके अनुयायियों की संख्या बढ़ने लगी और वे शक्तिशाली होने लगे। उनके आश्रम में जड़ी-बूटियों से ठीक होने का दावा किया जाता है। संतोष सिंह भदौरिया को कानपुर और आसपास के लोग करौली बाबा के नाम से जानते हैं।
करौली बाबा की क्राइम हिस्ट्री
करौली बाबा पर कई आपराधिक आरोप लग चुके हैं। करौली बाबा के खिलाफ 1992-95 के बीच हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हुए थे। 14 अगस्त 1994 को तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश सिंह के आदेश पर संतोष भदौरिया पर रासुका की कार्रवाई की गई थी। 1992 में फजलगंज थाना क्षेत्र में शास्त्रीनगर निवासी अयोध्या प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में भी संतोष भदौरिया का नाम सामने आया था। हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। उसके बाद संतोष भदौरिया 27 मार्च 1993 को जमानत पर रिहा हुए थे।
रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने का करौली बाबा ने किया दावा
करौली बाबा ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने तक का दावा ठोक दिया है। उन्होंने कहा कि वो दोनों देशों के नेताओं की याददाश्त को मिटाकर युद्ध रोक सकते हैं।
करोली बाबा के चमत्कारी दावे
करौली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया ने दावा किया कि वह शिव शक्ति और तंत्र मंत्र से लोगों का उपचार करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र की एक महिला अपने बेटे के साथ कानपुर के करौली आश्रम पहुंची। उसका बेटा काफी समय से बीमार चल रहा था। मां और बेटे दोनों करौली आश्रम पहुंचे। बाबा ने मंत्र पढ़कर शिव बैलेंस, भूत की स्मृति बंद हो जाओ, तुम्हारी सारी बीमारियां चली गईं और बच्चा ठीक हो जाता है। ये एक मामला नहीं हैं ऐसे तमाम वीडियो करौली बाबा से सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!