TRENDING TAGS :
वो ईदगाह जहां महिलाएं अदा करती हैं नमाज, दशकों से चली आ रही परंपरा
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मात्र ऐसी ईदगाह है जहाँ परमहिलाएंनमाज अदा करती हैं। ईद के मौके पर पिछले कई दशकों से महिलाएं नवाज अदा कर रही हैं। आज ईद के मौके पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने नमाज अदा की साथ ही अमन और शान्ति की दुआ मांगी।
#EID MUBARAK: ईदगाहो में झुके सर, नमाज पढ़ ईद की दी बधाई
#EID MUBARAK: बिहार में ईद की धूम, नीतीश ने ईद की मुबारकबाद दी
#EID MUBARAK: पीएम-राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी ईद की बधाई
फेथफुलगंज स्थित बनी ईदगाह में बड़ी संख्या मे महिलाओं ने नमाज अदा की। उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे।
मो इक़बाल मुहम्द्दी के मुताबिक यह एक मात्र ऐसी ईदगाह है जहां पर महिलाएं नमाज पढ़ती हैं। यह सिलसिला लगभग 80 साल से चला आ रहा है और यह आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि इस्लाम में लिखा है कि अल्लाह की इबादत करने के लिए महिलाएं ईदगाह जा सकती हैं और नमाज अदा कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि हम सभी इस देश में अमन शांति की दुआ करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी देश की तरक्की के लिए कुछ ऐसा करे की हिंदुस्तान का पूरे विश्व में नाम हो l
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


