TRENDING TAGS :
Bomb Threat Chakeri Airport: चकेरी एयरपोर्ट पर बम की धमकी से मचा हड़कंप, सिरफिरे की कॉल से उड़ गया होश, एक घंटे में चढ़ा हत्थे
Bomb Threat Chakeri Airport: एक अनजान नंबर से आई इस धमकी ने पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा दिया। बम निरोधक दस्ते से लेकर डॉग स्क्वॉड और स्पेशल फोर्स तक, सबको चेकिंग में लगा दिया गया। उधर, यात्री डरे-सहमे नजर आए तो इधर, अधिकारी पसीने-पसीने हो गए।
चकेरी एयरपोर्ट पर बम की धमकी से मचा हड़कंप, सिरफिरे की कॉल से उड़ गया होश, एक घंटे में चढ़ा हत्थे (Photo- Social Media)
Bomb Threat Chakeri Airport: कानपुर का चकेरी एयरपोर्ट में उस वक्त अचानक सुर्खियों में आ गया, जब वहां एक अजीबोगरीब फोन कॉल ने पूरे एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर ला दिया। "प्लेन को उड़ाने वाला हूं, संभल जाओ!" – बस इतना सुनना था कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए।
एक अनजान नंबर से आई इस धमकी ने पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा दिया। बम निरोधक दस्ते से लेकर डॉग स्क्वॉड और स्पेशल फोर्स तक, सबको चेकिंग में लगा दिया गया। उधर, यात्री डरे-सहमे नजर आए तो इधर, अधिकारी पसीने-पसीने हो गए।
आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही यह कॉल आई, पुलिस हरकत में आ गई और तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया गया। महज एक घंटे के भीतर धमकी देने वाले की लोकेशन ट्रेस की गई और पुलिस टीम ने नौबस्ता के यशोदा नगर से आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी की पहचान मोहित सिंह के रूप में हुई, जो शुरुआती जांच में 'सिरफिरा' किस्म का निकला। पूछताछ में पता चला कि उसने मजे के लिए प्लेन उड़ाने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि "72 सीटर प्लेन चंद मिनटों में उड़ जाएगा!"
एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसे हालात
इस एक कॉल ने पूरे एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसे हालात पैदा कर दिए। कई उड़ानें रोक दी गईं, यात्रियों को बाहर निकाला गया और सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई। पुलिस अब आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है और चकेरी थाने में उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा।
कानपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसी अफवाहों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें। फिलहाल चकेरी एयरपोर्ट पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन इस 'फोन कॉल बम' ने सबको हिला कर रख दिया।