×

CM Yogi in Kanpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि, मदद का दिया आश्वासन

CM Yogi in Kanpur: पहलगाम में शहीद हुए कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी के घर आज मुख्यमंत्री योगी आदियतानाथ पहुंचे।

Avanish Kumar
Published on: 24 April 2025 5:09 AM (Updated on: 24 April 2025 8:09 AM)
CM Yogi in Kanpur
X

CM Yogi in Kanpur

CM Yogi in Kanpur: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके घर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने परिजनों से मिलकर दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आतंकियों की यह कायराना हरकत पूरे विश्व के लिए निंदनीय है और इसका जल्द ही करारा जवाब दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी सुबह करीब 9:47 बजे शुभम के कानपुर के हाथीपुर स्थित रघुवीर नगर निवास पर पहुंचे। उन्होंने शुभम के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और लगभग 10 मिनट तक शोक संतप्त परिवार के साथ समय बिताया। मुख्यमंत्री ने मृतक की पत्नी ऐशन्या और अन्य परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि सरकार हर मोर्चे पर उनके साथ खड़ी है। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थी, देवेंद्र सिंह भोले समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "जो हरकत आतंकियों ने की है, उसका जवाब भी वैसा ही होगा। इस कायराना हमले की निंदा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में हो रही है। केंद्र और राज्य सरकार की आतंक के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' नीति है और इसका परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा।"

उन्होंने कहा कि आतंकियों ने एक ऐसे नवविवाहित जोड़े को निशाना बनाया, जिनकी शादी मात्र दो महीने पहले हुई थी। "बहन-बेटियों के सामने निर्दोष का सुहाग उजाड़ दिया गया। जाति और धर्म पूछकर हमला किया गया, जो सभ्य समाज में कतई स्वीकार्य नहीं है, खासतौर पर भारत जैसे देश में," उन्होंने कहा।


योगी ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर किया गया हमला इस बात का संकेत है कि आतंकवाद अंतिम सांसें गिन रहा है और बौखलाहट में ऐसी कायराना हरकतें कर रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि डबल इंजन की सरकार आतंकवाद की इस बीमारी को जड़ से खत्म कर देगी। गौरतलब है कि शुभम द्विवेदी अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे, जहां पहलगाम में आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी थी। उनका पार्थिव शरीर बुधवार देर रात लखनऊ एयरपोर्ट लाया गया, जहां से सेना के वाहन से कानपुर स्थित उनके पैतृक निवास लाया गया। शुभम की असामयिक मृत्यु से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story