TRENDING TAGS :
Kanpur News: ग्राहक बनकर उड़ाए ज्वैलरी शॉप से टॉप्स, ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ ने खोली चकमा गैंग की पोल
Kanpur News: अशोक नगर निवासी विशाल त्रिवेदी की कृष्णा ज्वैलरी शॉप पर दो लोग ग्राहक बनकर आए। बातचीत में उलझाकर दुकान से आभूषण गायब कर दिए।
ग्राहक बनकर उड़ाए ज्वैलरी शॉप से टॉप्स (photo: social media )
Kanpur News: "देखते ही देखते टॉप्स गायब!" — यह फिल्मी सीन नहीं, बल्कि कल्याणपुर की एक ज्वैलरी शॉप में हकीकत बन गया। दिनदहाड़े ग्राहक बनकर पहुंचे एक पति-पत्नी की जोड़ी ने दुकानदार की आंखों के सामने से 2 जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी UV टॉप्स और एक सुई-धागा गायब कर दिया। मगर यह जोड़ी ज्यादा देर तक आज़ाद नहीं घूम सकी। ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के तहत सैकड़ों कैमरों की निगरानी और ह्यूमन इंटेलिजेंस के दम पर कल्याणपुर पुलिस ने इस शातिर जोड़े को गिरफ्तार कर लिया।
मामला 9 अप्रैल का है जब अशोक नगर निवासी विशाल त्रिवेदी की कृष्णा ज्वैलरी शॉप पर दो लोग ग्राहक बनकर आए। बातचीत में उलझाकर दुकान से आभूषण गायब कर दिए। 12 अप्रैल को विशाल ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।खास बात ये कि आरोपियों ने जिस कार का इस्तेमाल किया, उस पर नंबर प्लेट तक नहीं थी। फिर भी पुलिस की आंखें – यानी 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' – इनकी चाल को पकड़ने में कामयाब रहीं। कानपुर, उन्नाव और हरदोई के कैमरे खंगाले गए, और आखिरकार 19 अप्रैल को केसा चौराहा के पास से बबली तिवारी उर्फ सरिता और सोम तिवारी उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के वक्त उनके पास से चोरी गए 2 जोड़ी टॉप्स और 48,000 रुपये नकद बरामद हुए, जो चोरी का माल बेचकर कमाए गए थे।
कई जिलों में ऐसे ही वारदात कर चुके
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह दंपत्ति पेशेवर टप्पेबाज है और प्रदेश के कई जिलों में ऐसे ही वारदात कर चुके हैं। दुकानदारों को भरोसे में लेकर ये कीमती ज्वैलरी पर हाथ साफ कर देते थे। इस जोड़ी के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।