Shubhams Last Rites: शहीद शुभम की अंतिम यात्रा में टूटा सब्र का बांध, पत्नी ने किया कुछ ऐसा जिसे देख रो पड़ा पूरा गांव

Martyr Shubham: कानपुर के शहीद शुभम द्विवेदी का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी ऐशन्या की चीखों ने हर आंख नम कर दी। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई।

Harsh Srivastava
Published on: 24 April 2025 5:13 PM IST
Kanpur news
X

Kanpur news

Shubhams Last Rites: पहलगाम में हुए आतंकी आत्मघाती हमले में शहीद हुए कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आतंकियों की गोली का शिकार हुए शहर के लाल शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्कार के वक्त जब उनकी पत्नी ऐशन्या की चीखें गूंजीं, तो हर आंख नम हो गई।

ऐशन्या ने 2 दिन से पहन रखी थी पति की शर्ट

सैकड़ों लोगों की भीड़, हाथों में तिरंगा और दिलों में गुस्सा लिए हर कोई उस पल को देख रहा था, जब शुभम की शव यात्रा उनके घर से निकाली गई। ऐशन्या ने दो दिन से वही शर्ट पहन रखी थी, जो उनके पति की थी। जैसे ही शव यात्रा शुरू हुई, उन्होंने वह शर्ट उतारी, उसे सीने से लगाया और फूट-फूटकर रोने लगीं। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें भर आईं। ऐसा लगा जैसे पूरा शहर रो रहा हो।

आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी

शुभम के पिता शव के पास खड़े होकर लगातार रोते रहे। परिवार पूरी तरह बिखर चुका था। ऐसे में ऐशन्या का यह दुःख लोगों के दिल को चीर गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शहीद के परिजनों से बात की। ऐशन्या ने उनसे कहा – “आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी, योगी जी बदला चाहिए... कड़ा बदला।” इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें ढाढ़स बंधाया और भरोसा दिलाया कि सरकार आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है।

दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा

प्रेस वार्ता में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपने अंतिम चरण में है और ऐसे कायराना हमले करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। आज सिर्फ शुभम का पार्थिव शरीर नहीं, पूरे देश का गर्व और दर्द एक साथ अग्नि को समर्पित हुआ।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story