Pahalgam News: शहीद शुभम की शहादत पर सियासत भी शर्मसार: PM मोदी ने लिया बड़ा फैसला, महाना बोले – अब उपलब्धियां गिनाने का वक्त नहीं!

Pahalgam Terror Attack: शुभम की मौत ने नवविवाहित पत्नी से उसका जीवनसाथी और मां-बाप से उनका बेटा छीन लिया। आतंकियों ने उसके सिर में गोली मार दी, वह भी उसकी पत्नी के सामने।

Harsh Srivastava
Published on: 23 April 2025 3:44 PM IST (Updated on: 23 April 2025 3:46 PM IST)
PM Modi
X

PM Modi kanpur visit

Pahalgam News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की शहादत से पूरा उत्तर प्रदेश स्तब्ध है। शुभम के पैतृक गांव हाथीपुर में गम का माहौल है। बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वयं गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने घोषणा की कि शुभम का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान और शहीद की तरह किया जाएगा।

PM मोदी ने घटना को लेकर बड़ा फैसला

शुभम की मौत ने नवविवाहित पत्नी से उसका जीवनसाथी और मां-बाप से उनका बेटा छीन लिया। आतंकियों ने उसके सिर में गोली मार दी, वह भी उसकी पत्नी के सामने। इस हृदयविदारक दृश्य को जिसने भी सुना, उसकी आंखें नम हो गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना को लेकर गंभीरता दिखाई है। वह कानपुर दौरे पर आने वाले थे, लेकिन शुभम की शहादत को देखते हुए उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। सतीश महाना ने कहा, “ऐसे वक्त में हम सरकार की उपलब्धियां नहीं गिना सकते। यह समय संवेदना और साथ खड़े होने का है।”

शुभम के परिवार से मिले सांसद देवेंद्र सिंह भोले

शुभम के परिवार से मिलने पहुँचे सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पूरा जिला प्रशासन भी परिवार के साथ खड़ा है। अब सवाल यह है कि कब तक निर्दोष नागरिक आतंक का शिकार बनते रहेंगे? और क्या हमारी सरकारें ऐसे परिवारों को केवल आश्वासन ही देती रहेंगी या कोई ठोस कदम भी उठाया जाएगा?

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story