TRENDING TAGS :
Kanpur News:महिला की जमीन हड़पने के आरोप में अधिवक्ता गिरफ्तार
Kanpur News: थाना कल्याणपुर क्षेत्र में गरीबों और असहाय लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले अधिवक्ता श्याम सिंह राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Kanpur News
Kanpur News: कानपुर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र में गरीबों और असहाय लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले अधिवक्ता श्याम सिंह राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पर पहले से ही नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, अधिवक्ता फर्जी दस्तावेजों के जरिए लोगों की जमीनें हड़पता था और कानूनी जानकारी का दुरुपयोग करके खुद को बचाने की कोशिश करता था।
राजकीय उन्नयन बस्ती निवासी चंद्रावती ने 12 सितंबर 2024 को थाना कल्याणपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिवक्ता श्याम सिंह राणा ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए। पुलिस ने जब मामले को विस्तार से खंगाला, तो पता चला कि आरोपी पहले भी कई लोगों के साथ इसी तरह की ठगी कर चुका था।
ऐसे किया गिरफ्तार
रविवार को पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए आईआईटी चौकी बुलाया। पूछताछ के दौरान वह आरोपों को गलत साबित नहीं कर सका। प्रथम दृष्टया अपराध सिद्ध होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के अन्य मामलों को भी खंगालना शुरू कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने और कितनी संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया है।
थाना प्रभारी कल्याणपुर ने बताया कि आरोपी अपने पेशे का रौब दिखाकर कमजोर और असहाय लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लेता था। उसके खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इस अवैध कब्जे के पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!