TRENDING TAGS :
Kanpur News: अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए साधु संतों के लिए सामग्री से भरा ट्रक कानपुर से हुआ रवाना
Kanpur News: श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति कानपुर द्वारा विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त कार्यालय दुर्गा भवन श्री मुनि हिन्दू इण्टर कॉलेज गोविन्द नगर से आज आवश्यक सामग्री से भरा ट्रक भेजा गया। इस सामग्री का उपयोग साधु संतो करेंगे।
अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए साधु संतों के लिए सामग्री से भरा ट्रक कानपुर से हुआ रवाना: Photo- Newstrack
Kanpur News: श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति कानपुर द्वारा विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त कार्यालय दुर्गा भवन श्री मुनि हिन्दू इण्टर कॉलेज गोविन्द नगर से आज आवश्यक सामग्री से भरा ट्रक भेजा गया। इस सामग्री का उपयोग साधु संतो करेंगे।
बोले विहिप प्रान्त अध्यक्ष श्री राजीव महाना
विहिप प्रान्त अध्यक्ष श्री राजीव महाना जी ने बताया कि अयोध्या में बन रही, टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के दैनिक उपभोग से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं जैसे बाल्टी,मग,पाटा, हैंगर,साबुन,कंघी आदि कानपुर प्रान्त से भेजा जा रहा है। आगे भी आवश्यकता पड़ने पर जनसहयोग से और सामग्री भेजी जाएगी।
घर के साथ दुकानों प्रतिष्ठानों में दे रहें निमंत्रण
पूरे कानपुर प्रान्त में प्रतिदिन हजारों की संख्या में टोलियों में रामभक्त अयोध्या से आए पूजित अक्षत पुष्प देकर समाज को आमंत्रित कर रहे हैं। कोई छूटने नहीं पाए इसलिए घरों के साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों में भी निमंत्रण दिया जा रहा है।समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की योजना है,
वाहन को रवाना करने के दौरान ये रहे
पनकी हनुमान जी मन्दिर महन्त पूज्य जितेन्द्र दास जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रान्त संघचालक मा भवानी भीख जी, विहिप प्रान्त अध्यक्ष मा राजीव महाना जी, विहिप प्रान्त कार्याध्यक्ष डा उमेश पालीवाल जी, विभाग संघचालक डा श्यामबाबू गुप्ता जी,विभाग प्रचारक श्री बैरिस्टर जी, प्रान्त उपाध्यक्ष श्री अटल प्रताप सिंह जी, प्रान्त मंत्री श्री राजू पोरवाल जी, विभाग अध्यक्ष श्री नरेश माहेश्वरी जी, विभाग संगठन मंत्री श्री पीयूष जी, डा अनुपम जी ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!