राज्यसभा चुनाव: डिनर पार्टी के बहाने राजनीति साधने में जुटे सिब्बल

By
Published on: 8 Jun 2016 10:20 PM IST
राज्यसभा चुनाव: डिनर पार्टी के बहाने राजनीति साधने में जुटे सिब्बल
X

[nextpage title="next" ]

kapil-sibaal-1

लखनऊ: राज्यसभा चुनाव करीब आते ही सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। चुनाव के ठीक दो दिन पहले कपिल सिब्बल ने लखनऊ के जेमिनी कॉन्टिनेंटल में कांग्रेसी नेताओं के साथ डिनर पार्टी की। इस दौरान कांग्रेस के सभी विधायक सहित अन्य नेता मौजूद थे।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए कपिल सिब्बल और विधान परिषद् के लिए दीपक सिंह को टिकट दिया था। विधानसभा में कांग्रेस की महज 29 सीटें होने की वजह से कपिल सिब्बल की राह आसान नहीं थी उसे सपा का समर्थन मिल रहा था। लेकिन भाजपा समर्थित प्रीति महापात्रा के मैदान में उतरने से पूरा का पूरा खेल पलट गया।

आगे की स्लाइड में देखें इस डिनर पार्टी में और कौन-कौन दिग्गज पहुंचे...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kapil-sibaal-2

अब चुनाव होगें। ऐसे में सभी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान लगा रहे हैं। वहीं चुनाव लड़ रहे नेताओं की धड़कनें भी बढ़ रही हैं।

सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी के करीबी कहे जाने वाले अमेठी के दीपक सिंह को जिताने का बीड़ा खुद राहुल गांधी ने ही उठा रखा है। राहुल गांधी और उनकी टीम सभी विधायकों के संपर्क में है। इसलिए एक-दो को छोड़कर ज्यादातर विधायकों का रुख साफ है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kapil-sibaal-3

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kapil-sibaal-4

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

kapil-sibaal-5

[/nextpage]

1 / 1
Your Score0/ 1

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!