TRENDING TAGS :
Kasganj News: खेत पर जुताई कर रहे युवक को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर
Kasganj News: रनपुर घटियारी गांव का है, जहां गांव का धर्मेंद्र नाम का युवक अपने ताऊ के लड़के योगेश के सग गेहूं की खेत में बुवाई कर रहा था। जैसे ही वह बुवाई करके खेत से बाहर निकाला तो सामने से आ रहे गांव के सुनील, बृजेश, रतनपाल ब एक अन्य व्यक्ति में अचानक सुनील ने नाजायज तमंचे से धर्मेंद्र को गोली मार दी।
Kasganj News ( Pic- News Track)
Kasganj News: कासगंज जनपद में फिर एक बार रंजिश को लेकर खेत में काम कर रहे युवक को नामजद अभियुक्तों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को डायल 112 पुलिस गाड़ी द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
पूरा मामला कोतवाली सोरो क्षेत्र के घूरनपुर घटियारी गांव का है, जहां गांव का धर्मेंद्र नाम का युवक अपने ताऊ के लड़के योगेश के सग गेहूं की खेत में बुवाई कर रहा था। जैसे ही वह बुवाई करके खेत से बाहर निकाला तो सामने से आ रहे गांव के सुनील, बृजेश, रतनपाल ब एक अन्य व्यक्ति में अचानक सुनील ने नाजायज तमंचे से धर्मेंद्र को गोली मार दी। धर्मेंद्र गले में गोली लगने से अचानक जमीन पर गिर पड़ा। जैसे ही इन लोगों ने धर्मेंद्र को गिरता देखा योगेश ने चीख पुकार शुरू कर दी। चीख पुकार की आवाज सुन कर लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। भीड़ को देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों द्वारा 112 डायल पुलिस की गाड़ी को सूचना दी मौके पर सोरों कोतवाली प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घायल को कासगंज के मामो स्थित जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जैसे ही गोली लगने की सूचना कासगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी आंचल चौहान को हुई तो वह भी जिला चिकित्सालय पहुंच गईं। डॉक्टर ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं अधिकारी घटना की बारीकी से जानकारी लेने में लगे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!