Kasganj News: सास के प्यार में पागल दामाद ने पत्नी की हत्या, फरार

Kasganj News: कासगंज जिले के सिढपुरा क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर दामाद फरार। आरोप है कि सास से अवैध संबंधों के चलते पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली।

Ajay Chauhan
Published on: 7 Oct 2025 5:29 PM IST
Mad son-in-law in love with in-laws kills wife, absconds
X

सास के प्यार में पागल दामाद ने पत्नी की हत्या, फरार (Photo- Newstrack)

Kasganj News: कासगंज। जिले के सिढपुरा कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दामाद ने अपनी सास के प्यार में पागल होकर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद परिवार सहित फरार हो गया। मृतका की पहचान 20 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है।

घटना नगला परसी गांव की है। देर रात सिढपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि प्रमोद नामक व्यक्ति की पत्नी शिवानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शिवानी का शव घर के बरामदे में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के चाचा नेमसिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शिवानी के पति प्रमोद के अपनी सास से अवैध संबंध थे। इसी बात को लेकर वह आए दिन शिवानी से झगड़ा करता था। बीती शाम विवाद इतना बढ़ गया कि प्रमोद ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी।


घटना के बाद से आरोपी प्रमोद और उसके परिवार के लोग फरार हैं। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


मृतका शिवानी की शादी वर्ष 2018 में सिरपादा क्षेत्र के गांव नगला पारसी निवासी प्रमोद के साथ हुई थी। परिवार में मातम का माहौल है। शिवानी की दो मासूम बेटियां हैं — एक ढाई साल की और दूसरी मात्र सात माह की, जो अब अपनी मां के साये से हमेशा के लिए वंचित हो गई हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!