Kasganj News: पुलिस कार्रवाई न होने से क्षुब्ध युवक ने लगाई फांसी, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

Kasganj News: जनपद के अमापुर कस्बा स्थिति अंबेडकर नगर निवासी किशनपाल शाक्य पुत्र वीर सहाय उम्र 28 वर्ष का शव शनिवार को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है।

Ajay Chauhan
Published on: 19 April 2025 12:31 PM IST
kasganj news
X
kasganj news

Kasganj News: जनपद में शनिवार को पुलिस की द्वारा कार्रवाई न करने को लेकर क्षुब्ध युवक द्वारा पेड़ से लटककर फांसी लगाने का मामला उजागर हुआ है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर मारपीट के वीडियो वायरल हुए थे। जिससे पीड़ित ने आहत होकर आत्महत्या कर ली है, वहीं परिजनों का आरोप है कि उन्हीं दबंगों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है।

अमापुर थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंच कर मामला बताया। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने को लेकर युवक ने देर रात पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली, परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने पर सीओ ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और फोरेंसिक व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये।

कासगंज जनपद के अमापुर कस्बा स्थिति अंबेडकर नगर निवासी किशनपाल शाक्य पुत्र वीर सहाय उम्र 28 वर्ष का शव शनिवार को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। परिजनों ने युवक की हत्या हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने का दबंगों पर आरोप लगाया है। घटनास्थल पर सीओ सहावर शाहिदा नसरीन पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर मौजूद है। 14 अप्रैल को युवक की मारपीट करने का अमापुर कस्बे के कासगंज रोड का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें अमापुर थाना पुलिस ने अमापुर कस्बे के पवन और विवेक पालीवाल सहित 6 से 7 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस घटना में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आहत होकर पीड़ित युवक ने आत्महत्या कर ली है।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि दबंगों ने मेरे बेटे को मार कर शव को पेड़ पर लटका दिया है। अमापुर थाना क्षेत्र की ये पहली घटना नहीं है इससे पूर्व में हम आपके क्षेत्र में एक गांव में अन्य समाज के लड़कों ने एक ब्राह्मण परिवार के लड़के की बेरहमी से पिटाई की थी। जिसमें उसे लड़के की नाक पर गंभीर चोट के कारण उसे अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। काफी समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि पीड़ित परिवार अधिकारियों के दरवाजे पर चक्कर लगा रहा है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story