×

Kasganj News: नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Kasganj News: 11 मार्च को 13 वर्षीय नाबालिग पीड़िता के साथ मारपीट व दुष्कर्म किए जाने के संबंध में थाना कासंगज पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसको जेल भेजा गया।

Ajay Chauhan
Published on: 25 April 2025 7:52 PM IST
Police arrest accused of minor crime
X

 नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Kasganj News: उत्तर प्रदेश कासगंज जनपद में पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा के नेतृत्व में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत कासगंज कोतवाली क्षेत्र से नाबालिग के साथ मारपीट एवं दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में भेजा गया जेल

पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 11 मार्च को 13 वर्षीय नाबालिग पीड़िता के साथ मारपीट व दुष्कर्म किए जाने के संबंध में थाना कासंगज पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

अभियुक्त को भेजा गया जेल

इस मामले में पुलिस को पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त हर्षित गौङ पुत्र स्व0 मनोज कुमार निवासी मारवाङी धर्मशाला के पास सोरों गेट थाना व जिला कासगंज को क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना कासंगज कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी द्वारा मुखबिर की सूचना पर चामुंडा मंदिर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story