Kasganj News: नाबालिग से गैंगरेप के बाद की लूटपाट, पांच को दबोचा अन्य की खोजबीन जारी

Kasganj News: एक युवती मंगेतर झाल के पुल पर खडे पेड़ के नीचे छाव में बैठकर कुछ खाने पीने लगे, तभी आठ लोग आए और उन्होंने दोनों पर फब्तियां और अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिए। बाद में उसके मंगेतर को पकड़ कर मारपीट करने लगे।

Ajay Chauhan
Published on: 13 April 2025 6:03 PM IST
Robbery after gangrape from minor Police Arrest five Crime News in Hindi
X

नाबालिग से गैंगरेप के बाद की लूटपाट, पांच को दबोचा, अन्य की खोजबीन जारी (Photo- Social Media)

Kasganj News: कासगंज जनपद मैं हैवानियत की इंतहा होने की खबर सामने आई है,तीन दिन पूर्व झाल के पुल से मंगेतर के साथ गुजर रही युवती से सामूहिक गैंगरेप का मामला सामने आया है। उसके मंगेतर को बंधक बनाकर मारपीट की रूपये लूटे लिए। दो दिन पर डरी सहमी युवती ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार युवक के मोबाइल से मंगतेर के सामने युवती के कपड़े उतरवाते हुए भी अश्लीलता के वीडियो भी मिले हैं। पुलिस ने युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराकर कार्रवाई में जुटी हुई है।

सामूहिक दुष्कर्म की घटना

शुक्रवार की दोपहर को युवती की मां ने बेटी के मंगेतर के लिए कॉल कर कलेक्ट्रेट में राशन कार्ड का फार्म जमा करने की कहकर बुलाया था। मंगेतर बाइक लेकर युवती को ले गया और कलेक्ट्रेट पर फार्म जमा कराकर वापस लौट रहा था, तभी दो बजे के लगभग एक युवती मंगेतर झाल के पुल पर खडे पेड़ के नीचे छाव में बैठकर कुछ खाने पीने लगे, तभी आठ लोग आए और उन्होंने दोनों पर फब्तियां और अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिए। बाद में उसके मंगेतर को पकड़ कर मारपीट करने लगे। कुछ लोग युवती को पकड़कर सुनसान जगह पर ले गए। जहां युवती के साथ आठों ने बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। दो घंटे बाद छूटी युवती और युवक दोनों घर चले गए। डर के खौफ से दोनों भयभीत हो गए। घटना की जानकारी छिपाने लगे। युवती की तबियत खराब हो गई। डरी सहमी युवती ने खुद पर बीती घटना की जानकारी परिजनों को दी।

परिजनों ने इस बात की जानकारी चाइल्ड लाइन की टीम को दी। चाइल्ड की टीम के समझाने पर परिजन कार्रवाई को तैयार हुए। चाइल्ड लाइन की टीम 112 पर काल कर पुलिस को जानकारी दी। मामला गैंगरेप का होने के चलते कोतवाल लोकेश भाटी, सीओ आंचल चौहान भी पहुंची। युवती और उसके मंगेतर से जानकारी की। हरकत में आई पुलिस ने आठ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।

आठ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया आरोपियों को डराया धमकाया गया था। जिस वजह से कोई कार्रवाई करने से डर रहे थे। चाइल्ड लाइन और हम लोगों ने समझाया, तब वह कहीं कार्रवाई करने को राजी हुए हैं। पुलिस ने आठ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पांच को गिरफ्तार कर लिया। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएंगी। आरोपियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएंगा।

पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा ने बताया है कि थाना कोतवाली कासगंज की एक घटना सामने आई है। मंगेतर के साथ एक युवती झाल के पुल पर घूमने आई थी। वह अपने मंगेतर के साथ खेत में बैठी थी। उसके साथ बालात्कार किया है। इस मामले में त्वरित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। कठोर कार्रवाई की जा रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story