TRENDING TAGS :
काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर भिड़ गए पुरोहित और पुलिसवाले
वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में अभी तक श्रद्धालुओं और पुलिसवालों के बीच तकरार की खबरें सामने आ रही थी। अब पुरोहितों के साथ भी पुलिसवाले बदसलूकी कर रहे हैं। सोमवार को विश्वनाथ मन्दिर परिसर के येलो जोन में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला। परिसर में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब वहां एक पुरोहित और दरोगा आपस मे भिड़ गए। दोनों के बीच काफी देर तक नोंकझोंक चलती रही। नौबत मारपीट तक आ गई थी। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया।
दर्शन कराने को लेकर हुई भिड़ंत
चश्मदीदों के मुताबिक मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने को लेकर पुरोहित और येलो जोन में ड़्यूटी दे रहे दारोगा आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच काफी देर तक तकरार चलती रही। इसी बीच पुरोहित आक्रामक हो गया और दारोगा की ओर बढ़ने लगा। पुरोहित का आरोप था कि दारोगा ने पहले उसे गाली दी तब उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा। दूसरी ओर पुरोहित की हरकतों से भड़का दारोगा मारपीट पर उतारु हो गया। दोनों के बीच हल्की धक्का मुक्की भी हुई। मौके पर पहुंचें पुलिस के आलाधिकारियों ने दोनों को हटाया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़ें…बरेली की रबर फैक्ट्री की जमीन नहीं बिकेगी, जल्द सरकार को मालिक होने का अधिकार
ये भी पढ़ें…बरेली: अस्पताल के कर्मचारी बने हैवान, किशोरी के साथ किया दुष्कर्म
ये भी पढ़ें…बरेली में हो सकता है बदांयू जैसा हादसा, एएसपी और एसीएम की जांच में हुआ खुलासा
बढ़ती जा रही है पुलिसवालों की बदसलूकी
काशी विश्वनाथ मंदिर में पुलिसवालों की बदसलूकी की खबरें लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले भी येलो जोन में एक सिपाही दुकानदार पर भड़क उठा था। नौबत यहां तक आई थी कि सिपाही ने दुकानदार पर
राइफल तान दी थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!