TRENDING TAGS :
कश्मीरी छात्र-छात्राओं के लिए मेरी भूमिका एक गार्जियन के रूप में: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर कोई कश्मीरी छात्र पढ़ाई के साथ नौकरी करना चाहता है तो उसकी सुरक्षा और उसे रोजगार दिलाने की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।
लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अलीगढ़ सहित प्रदेश भर से आए जम्मू-कश्मीर के छात्र छात्राओं से मुलाकात कर उनका दिल जीत लिया।
अपने सरकारी आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब इन छात्र छात्राओं से वार्ता की तो वह काफी खुश दिखे। अधिकांश छात्रों ने कहा कियोगी से मुलाकात कर उन्हें नजदीक से मिलने का मौका मिला।
उन्हें उम्मीद है कि उनकी जो भी समस्याएं हैं। उनको सुलझाने में पूरी मदद की जाएगी। एक छात्रा इकरा ने बताया कि पिछले 55 दिनों से उसकी अपने घर कश्मीर में बातचीत नहीं हो सकी थी. इसपरयोगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी छात्रों की परिवार से बातचीत की व्यवस्था कराई जाएगी।
कश्मीरी छात्र-छात्राओं के लिए राज्य में मेरी भूमिका एक गार्जियन के रूप में है। इसलिए बच्चे अपनी बातों को बिना किसी संकोच के रख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रुप डिस्कशन से हमेशा अच्छे परिणाम आते हैं। समय-समय पर बच्चों और स्थानीय प्रशासन के बीच संवाद होना चाहिए, ताकि बच्चों से जुड़ी स्थानीय समस्याओं का समाधान हो सके।
ये भी पढ़ें...शिक्षा सेवा अधिकरण गठन: सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने पर बनी सहमति
सरकार कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा और रोजगार की करेगी व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर कोई कश्मीरी छात्र पढ़ाई के साथ नौकरी करना चाहता है तो उसकी सुरक्षा और उसे रोजगार दिलाने की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।
कॉलेज प्लेसमेंट में भी छात्रों की मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अनुच्छेद- 370 हटने से जम्मू-कश्मीर के विकास में तेजी आएगी। इसका कोई नकारात्मक प्रभाव वहां के लोगों पर नहीं पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह प्रदेश में जल्द ही ऐसा सिस्टम डेवलप करेंगे जिसके तहत यहां रहने वाला हर कश्मीरी छात्र एक दूसरे के संपर्क में रहे व उनसे जुड़े। इस दौरान इन करीब 70 कश्मीरी छात्र-छात्राओं को पर्यटन विभाग की तरफ से लखनऊ दर्शन की व्यवस्था भी की गई।
प्रमुख सचिव पर्यटन जितेंद्र कुमार के अनुसार इन छात्रों को विधानसभा, हजरतगंज, छतर मंजिल, रेजिडेंसी, बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट, घंटा घर, सतखंडा के अलावा छोटा इमामबाड़ा, अंबेडकर स्मारक, टुंडे कबाब आदि घुमाया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा राज्य भले ही भिन्न है, यहां संस्कृति भले ही भिन्न है लेकिन आखिरकार आप सभी हमारे बच्चे हैं।
मुझे खुशी है कि आज जम्मू-कश्मीर के छात्रों के साथ संवाद शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी अपने मुद्दे बिना किसी हिचक के मेरे सामने रख सकते है।
ये भी पढ़ें...मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगढ़ताल के लाइट एंड साउंड शो का किया लोकार्पण
छात्रों की समस्या को मैं खुद करूंगा मॉनीटर: योगी
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘छात्रों की समस्या को मैं खुद करूंगा मॉनीटर’ मुख्यमंत्री ने कहा कई समस्याएं सिर्फ तभी शुरू होती हैं। जब कोई बातचीत नहीं होती। संवाद के अभाव में गंभीर समस्याएं जन्म ले लेती हैं। बातचीत से कई मुद्दे सुलझाए जा सकते हैं और चीजें बेहतर होती हैं।
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आपके कई मुद्दे हों, जिन पर हम केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करें और उन्हें सुलझाएं। कुछ ऐसी भी समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें हमें जम्मू-कश्मीर प्रशासन से बातचीत कर उन्हें सुलझाना होगा।
मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि आपको मुझसे बातचीत करने में किसी भी प्रकार का कोई संदेह नहीं होना चाहिए. मुझसे की गई कोई भी बात बाहर नहीं जाएगी। आप उत्तर प्रदेश में अगर किसी स्थानीय मुद्दे से जूझ रहे हैं तो उसे हम सुलझाएंगे।
ये भी पढ़ें...सीएम योगी ने पासपोर्ट ऐप किया लांच, अब पुलिस सत्यापन होगा आसान
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!