TRENDING TAGS :
यूपी : कस्तूरबा विद्यालय में फैला संक्रमण, 25 बच्चे बीमार
बहराइच। मौसम की बेरुखी और गंदगी के चलते हुजूरपुर ब्लॉक के हरिहरपुर रैकवारी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में संक्रमण फैल गया है। यहां नौ बच्चियों की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर रविवार शाम जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहाँ इलाज के बाद हालत सुधरने पर सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। वार्डेन के मुताबिक 16 और बच्चियां बीमार हैं, उनके इलाज के लिए सीएमओ से डॉक्टरों की टीम मांगी गई है। हालांकि उनका प्राथमिक इलाज स्थानीय स्तर से कराया गया है। सभी को उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत है।
ये भी देखें:ये है यूपी मेरी जान, तिरंगे से नहीं तबादले से डर लगता है साहेब!
हरिहरपुर रैकवारी गांव में कस्तूरबा गांधी विद्यालय स्थित है। यहां करीब 150 छात्राएं पढ़ती हैं। विद्यालय परिसर में भारी गंदगी व अव्यवस्था फैली है। मौसम में बदलाव यहां संक्रामक बीमारियों के प्रसार का सबब बन रही है। रविवार दोपहर यहां की नौ बच्चियों की अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ गयी। इससे विद्यालय स्टाफ में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वार्डेन ने हुजूरपुर निवासी प्रेमा (9), सीमा (13), गुलहा निवासी ज्योति वर्मा (12), इमलिया चिलवरिया निवासी सुहानी (10), टिक्सरा निवासी सुनीता प्रजापति (13), सुनीता (11), मुन्नी प्रजापति (13), नसरापुर निवासी नीतू गोस्वामी (11), लोकाही गांव निवासी रूमन गोस्वामी (13) को जिला अस्पताल में एडमिट कराया है।
जिला अस्पताल के सीएमएस ओपी पांडेय का कहना है बच्चियों का इलाज हो रहा है। हालत बेहतर है। वहीं वार्डन ने सीएमओ डा. एके पांडेय को मामले से अवगत कराते हुए हेल्थ कैंप विद्यालय में लगाकर बच्चियों का इलाज किये जाने की मांग की है। सीएमओ ने कहा कि टीम भेजकर छात्राओं का इलाज होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!