TRENDING TAGS :
INDEX 2017: KBC-चुलबुल के फंडे पर मार्केट रिसर्च, कल्चरल ईवेंट ने बांधा समां
लखनऊ : अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति के सवालों की बौछार से सामने वाली कुर्सी पर बैठे पार्टिसिपेंट सोंच समझकर जवाब दे रहे थे। दूसरी तरफ चुलबुल पांडे के प्राब्लम साल्विंग फंडों पर मार्केट के अलग अलग प्रोडक्टस पर लोगों की राय ली जा रही थी।
मौका था इंडियन इंस्ट्टियूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ के 23 वें संस्करण के सबसे बड़े मार्केट रिसर्च फेस्टिवल इंडेक्स 2017 का। जिसमें अमिताभ बच्चन बने विवेक गाला, चुलबुल पांडे बने शुभम, डॉ गुलाटी बने जयप्रकाश और बाहुबली मूवी के अहम किरदार कटप्पा बने आदर्श लोगों से तंबोला, शार्ट क्विज जैसे खेलों के माध्यम से मार्केट में मौजूद अलग अलग एफएमसीजी(फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स), स्टील और केमिकल इंडस्ट्री की कंपनियों की सेवाओं और प्रोडक्टस के बारे में आम लोगों की लाइक्स और डिसलाइक्स को आब्जर्व कर रहे थे। जिसे वह अपनी डिटेल रिपोर्ट में सब्मिट करेंगे।
लेस्बियन-गे-ट्रांसजेंडर एक्सेपटेंस पर हुआ नुक्कड़ नाटक
इंडेक्स 2017 की मीडिया प्रभारी नेहा गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर लेस्बियन- गे- बाइसैक्शुअल- ट्रांसजेंडर (एलजीबीटी) एक्सेपटेंस, वूमन इंपावरमेंट समेत कई सोशल इश्यू पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन करके अवेयरनेस क्रिएट की गई। इसमें एमिटी लॉ यूनिवर्सिटी, बाबू बनारसी दास कालेज और लखनऊ यूनिवर्सिटी की टीमों ने पार्टिसिपेट किया।जिसमे एमिटी लॉ स्कूल ने बाजी अपने नाम जीत ली।
महिमा बनीं सिंगर ऑफ द डे- समर ग्रुप का चला जादू
इस कार्यक्रम में महिमा जायसवाल को सोलो सिंगिंग में फर्स्ट प्राइज मिला। उन्हें सिंगर ऑफ द डे मानकर सम्मानित किया गया तो वहीं समर प्रताप तिवारी के ग्रुप को ग्रुप कैटेगरी का विनर माना गया।इसके साथ ही साथ समृद्धि और शलोमी के डांस ग्रुप के हर स्टेप पर लोग तालियां बजाते दिखे।
आरजे हंट और अभिव्यक्ति में हुई दमदार परफार्मेंस
आर जे तृप्ति और हर्षी ने आर जे हंट ईवेंट को होस्ट किया और लोगों को मंच पर बुलाकर उनके अंदर मौजूद आर जे को बाहर निकालने के जतन किए।दोनों ने मंच से लोगों को खासा इंटरटेन भी किया। इसके साथ ही अभिव्यक्ति के साहित्य अड्डा कार्यक्रम में लोगों ने खुद की लिखी हुई कविताएं और गीत सुनाकर इस पल को यादगार बना दिया।
3.4 रॉक बैंड पर थिरके लोग
इंडेक्स के क्लोजिंग ईवेंट में आईआईएम लखनऊ के रॉक बैंड ‘3.4’ की शानदार प्रस्तुति हुई। रॉक बैंड परफार्मेंस पर लोग जमकर थिरके।रॉक बैंड ने अलग अलग धुनों पर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की।
गिनीज बुक में दर्ज है ये र्इवेंट
नेहा गुप्ता ने बताया कि हमें लखनऊवाइट्स से इस आयोजन के लिए हमेशा सहयोग मिलता है। अब तक 4000 से ज्यादा लोग हमारे इस मार्केट रिसर्च का हिस्सा बन चुके हैं। इंडेक्स फेसिटवल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने सबसे बड़े मार्केट रिसर्च फेस्टिवल के खिताब से नवाजा गया है।
इंडेक्स के जरिए कैसे होती है मार्केट रिसर्च
इंडेक्स आर्गेनाइजिंग कमेटी के मानिक भल्ला ने बताया कि इंडियन इंस्ट्टियूट ऑफ मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई के दौरान मार्केट में मौजूद सेवा प्रदाता कंपनियों और एफएमसीजी प्रोडक्ट्स की मॉस कनेक्टविटी पर एक रिपोर्ट तैयार करनी होती है। इसके जरिए रियल टाइम मार्केट एनालिसिस होती है। इसलिए आकर्षक और रोचक खेलों के माध्यम से आम लोगों को पार्टिसिपेट कराकर मार्केट प्रोडक्टस से संबंधित साधारण प्रश्न पूछकर एक डिटेल एनालिसिस तैयार की जाती है। इस रिसर्च रिपोर्ट को तैयार करना स्टूडेंट्स के सिलेबस का हिस्सा होता है। आईआईएम द्वारा तैयार रिपोर्ट को कंपनियों से भी शेयर किया जाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!