TRENDING TAGS :
Kaushambi Accident: मिट्टी का टीला धंसने से पांच की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी
Kaushambi Accident: कौशाम्बी में कोखराज थाना क्षेत्र में नगर पालिका भरवारी में मिट्टी का टीला धंस जाने से पांच लोगों की मौत हो गई।
Kaushambi Accident
Kaushambi Accident: उत्तर प्रदेश के कोखराज थाना क्षेत्र स्थित टीकर डीह गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। नगर पालिका भरवारी के तहत एक मिट्टी का टीला अचानक धंस गया, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और प्रशासन जांच में जुटा है।
पांच महिलाओं की हुई मौत
आज मिट्टी का टीला ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई मरने वाले लोगों में पाँचों महिलाएं थी। बताया जा रहा है कि ये सभी महिलाएं घर की पुताई करने के लिए मिट्टी खोदने गई थी। तभी मिट्ठी ठहने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान खुशी, सुमन, कछराी, ममता और लालती के रूप में हुई है। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं जिनके नाम सपना, मैन और सुग्गन गंभीर है। जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आज की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिन घरों ने अपनों को खोया है उनका रो - रोकर बुरा हाल हो गया है। आज जैसे ही इस घटना की सूचना मिली प्रशासन तुरंत आ गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।