कौशाम्बी में पुलिस का बड़ा एक्शन: गौकशों से मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल, एक गिरफ्तार

kaushambi News :कौशाम्बी में गौकशों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश गोली से घायल, एक गिरफ्तार, पुलिस ने गौमांस और ऑटो बरामद किया।

Ansh Mishra
Published on: 4 Nov 2025 8:00 AM IST
कौशाम्बी में पुलिस का बड़ा एक्शन: गौकशों से मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल, एक गिरफ्तार
X

Kaushambi Police Encounter  ( Image From Social Media )

Kaushambi News : थाना संदीपनघाट पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। गौकशी में लिप्त शातिर अपराधियों से आज सुबह पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हुआ है जबकि दूसरा अभियुक्त पुलिस की घेराबंदी में आकर गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौकश एक ऑटो में गौमांस लेकर बिक्री के लिए जा रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष संदीपनघाट व एसओजी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध ऑटो को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख अपराधियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई।

घायल बदमाश को तत्काल जिला चिकित्सालय मंझनपुर भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल अभियुक्त की पहचान जफर अहमद पुत्र वकील अहमद निवासी सैयद सरावां, थाना चरवा के रूप में हुई है। वहीं मौके से गिरफ्तार दूसरे अभियुक्त का नाम नबीउल्लाह पुत्र अमानत उल्ला निवासी जलालपुर बोरियों, थाना संदीपनघाट बताया गया है। दोनों आरोपी ऑटो से गौमांस लेकर फुटकर बिक्री के लिए जा रहे थे।

पुलिस ने मौके से ऑटो व गौमांस बरामद कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर गौकशी जैसी अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!