TRENDING TAGS :
दलित की पिटाई करने वाला आरोपी सद्दाम हुसैन मुठभेड़ में गिरफ्तार
कौशांबी में दलित युवक की पिटाई के आरोपी सद्दाम हुसैन को मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया, अवैध हथियार भी बरामद।
कौशांबी जिले में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सद्दाम हुसैन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, 3 कारतूस और लक्जरी गाड़ी बरामद की है।
यह पूरा मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे का है। यहां गुरुवार की दोपहर किराना दुकान पर खरीदारी के दौरान मामूली 'शरीर टच' की बात को लेकर विवाद हो गया था। जानकारी के अनुसार , खरसेन का पुरवा गांव निवासी छोटू पासी अपने भाई और साले के साथ सामान लेने दुकान पर गया था। इसी दौरान किशनपुर अंबारी गांव के मोईन अहमद से उनका शरीर टकरा गया। इस मामूली विवाद पर मोईन अहमद ने अपने बेटे सद्दाम हुसैन, जो ग्राम प्रधान का प्रतिनिधि बताया जा रहा है, उसको फोन कर बुला लिया।
कुछ देर बाद सद्दाम अपने मित्रो के साथ वहां पहुंचा और बीच रोड पर छोटू पासी व उसके घर वालों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में छोटू पासी और उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पीड़ित परिवार की तहरीर पर सराय अकिल थाने में सद्दाम हुसैन सहित 10 लोगों के खिलाफ SC/ST एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। शुक्रवार की देर रात करीब 12:30 बजे पुलिस टीम ने इमली गांव के पास बाग में आरोपी को घेर लिया। इसी दौरान हुई मुठभेड़ में सद्दाम के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!