TRENDING TAGS :
कोरिया को डिफेंस और एयरोस्पेस के क्षेत्र में यूपी में निवेश करना चाहिए: CM योगी
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कोरियाई डेलीगेशन से लोकभवन में मुलाकात की। इस डेलीगेशन में कोरिया के डिप्टी डायरेक्टर नेशनल सेक्यूरिटी किम यू जिऑन, डिजी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑफ डीएपीए गंग यून्हो के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरिया को डिफेंस और एयरोस्पेस के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहिए। हमने डिफेंस कॉरीडोर के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है। बुंदेलखंड में एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ हम इंडस्ट्रियल कॉरीडोर भी विकसित कर रहे हैं। हमारी पारदर्शी पॉलिसी के कारण कोरियाई कंपनियां खुद को यहां सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कोरियाई डेलीगेशन से लोकभवन में मुलाकात की। इस डेलीगेशन में कोरिया के डिप्टी डायरेक्टर नेशनल सेक्यूरिटी किम यू जिऑन, डिजी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ऑफ डीएपीए गंग यून्हो के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी देखें : उन्नाव कांड: अखिलेश ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया, कांग्रेसियों ने भाजपा मुख्यालय घेरा
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सैमसंग की पूरी दुनिया की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी उत्तर प्रदेश में है। उत्तर प्रदेश सरकार की सकारात्मक पहल की वजह से कोरियाई कंपनी सैमसंग ने यूपी में निवेश किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृति संबंध मजबूत हुए हैं। इससे आर्थिक क्षेत्र में भी मजबूती आएगी। कोरिया की कंपनी पहले से उत्तर प्रदेश में निवेश की हुई हैं। हमें इस बात की खुशी होगी कि कोरियाई कंपनियां रक्षा क्षेत्र में भी यहां निवेश करें।
ये भी देखें : इंडियन रेलवे ने की 90 करोड़ रुपये की कमाई, जानिए कैसे
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने डिफेंस कॉरीडोर के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है। लखनऊ और कानपुर के पास हम औद्योगिक क्रिया कलापों के लिए जमीन का अधिग्रहण कर रहे हैं। अलीगढ़ के पास 50 एकड़ जमीन हमने चिन्हित कर ली है।
इस बैठक दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सीईओ यूपीडा अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!