कुशीनगर: जहरीली शराब से चार की मौत, मृतकों की संख्या 9 पहुंची

अवैध शराब की तस्करी के लिए बदनाम जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में आज दूसरे दिन भी जहरीली शराब पीने से मरने वालों का सिलसिला बढ़ता रहा । देर रात और आज सामने आयी चार मौतों के बाद ये आंकड़ा नौ तक पहुंच गया है ।

Aditya Mishra
Published on: 7 Feb 2019 9:18 PM IST
कुशीनगर: जहरीली शराब से चार की मौत, मृतकों की संख्या 9 पहुंची
X

कुशीनगर: अवैध शराब की तस्करी के लिए बदनाम जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में आज दूसरे दिन भी जहरीली शराब पीने से मरने वालों का सिलसिला बढ़ता रहा । देर रात और आज सामने आयी चार मौतों के बाद ये आंकड़ा नौ तक पहुंच गया है। एक के बाद एक मौतों के सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ पाँव फूले नजर आ रहे हैं । इसके बावजूद लापरवाही इस कदर है कि अभी तक प्रभावित क्षेत्र में कोई भी मेडिकल कैम्प नही लगाया जा सका है। साक्ष्य मिटाने की गरज से पुलिस की शह पर कई मृतकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है । क्षेत्र में अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है।

ये भी पढ़ें...कुशीनगर में बोले योगी- सभी सीटों पर BJP को जिताएं, मैं विकास की गंगा बहा दूंगा

बताते चलें कि मौनी अमावस्या का मेला सोमवार की शाम तरयासुजान इलाके में लगा था। बिहार सीमा से सटे इलाके में लगे इस मेले में 10 रुपये गिलास के नाम पर खुलेआम जहर बेचा जा रहा था और स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग जानबूझकर बेखबर बना हुआ था । कहा जा रहा है शराब के नाम पर जहर पिलाने का सिलसिला यहाँ काफी देर तक चला।

जहरीली शराब पीने के कारण ग्राम सभा बेदुपार निवाशी रामवृक्ष साहनी पुत्र शिवबचन साहनी की मौत आज देर रात्रि हो गयी जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही ग्राम सभा खैरटिया निवाशी विजय गुप्ता पुत्र बिक्रमा गुप्ता की मृत्यु भी देर रात्रि हुई लेकिन पुलिस द्वारा मामले की लीपापोती के क्रम में इनके शव का दाह संस्कार कर दिया गया। वही रामनाथ पुत्र बिंदेश्वरी भी शराब के सेवन से अतेचित था जिसका इलाज जिला अस्पताल पडरौना में चल रहा था उसकी भी आज मौत हो गयी । बेदुपार निवासी मिरहशन पुत्र हजरत, साहब पुत्र हरेन्द्र, बिगू पुत्र दहारी की हालत जहरीली शराब पीने के कारण जब बिगड़ने लगी तो परिजन एम्बुलेंस से इलाज के लिए कहीं बाहर ले गए हैं ।

ये भी पढ़ें...कुशीनगर: भारी बारिश से लोगों में दहशत, इस इलाके में पलायन की आशंका

घटनाक्रम में आज फिर घटना स्थल पर पहुँचे जिलाधिकारी कुशीनगर व पुलिस कप्तान ने कई पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात की और वस्तु स्थिति की जानकारी ली । ये सब तो हुआ लेकिन प्रभावित क्षेत्र में कोई भी मेडिकल कैम्प नही लगाया जा सका ।

बेदुपार के पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि गाँव का ही रामनाथ पुत्र बिंदेश्वरी ही शराब बेचता था । जिसकी मौत भी शराब पीने के कारण जिला अस्पताल में हो चुकी है, इसके घर आज जब डी एम व कप्तान पहुँचे तो दरवाजे पर काफी संख्या में शराब की बोतल का ढक्कन व प्लास्टिक की खाली पाउच पड़ी मिली । ढक्कन को जलाने का प्रयास किया गया था लेकिन पूर्ण रूप से जल नही पाया था।

घटना से ये तो साफ हो गया है कि यहाँ अबैध शराब का धंधा काफी दिनों से फल फूल रहा था।जिस तरह लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ रही है इससे कहा नही जा सकता कि संख्या कहाँ जाकर रुकेगी । पूरे छेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है सभी लोग इसका जिम्मेदार सरकारी तंत्र को मान रहे हैं । साफ तौर पर कहा जा सकता है कि अगर प्रशासन सजग होता तो आज इतनी बड़ी घटना घटित नही हुई होती।

जिला आबकारी अधिकारी वाई आर यादव भी इस बात को स्वीकारते हुए कहते हैं कि निश्चित ही विभाग के लोगों ने लापरवाही बरती है ।एसपी राजीव नारायण मिश्र ने थानाध्यक्ष विनय पाठक को घटनाक्रम के लिए लाइन हाजिर करने की बात बताते हुए कहा कि अभी मामले की विस्तृत छानबीन जारी है ।

ये भी पढ़ें...अब कुशीनगर में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने की महिला की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!